मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर: विदेशों से आएगा कोयला, गर्मी में आम आदमी का पसीना निकालेगी महंगी बिजली - sufficient Coal quantity procured from abroad

मध्य प्रदेश सरकार विदेशों से कोयला खरीद रही है. जिससे बिजली के दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. 1200 करोड़ रूपये खर्च कर सरकार मंगाएगी. हालांकि ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि वर्तमान में पर्याप्त कोयला स्टॉक में है, आवश्यकता के हिसाब से कोयला लिया भी जा रहा है.

Madhya Pradesh government is ordering coal from abroad
मध्य प्रदेश सरकार विदेशों से मंगा रही कोयला

By

Published : May 9, 2022, 7:49 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार तकरीबन 1200 करोड़ रूपये खर्च कर विदेशों से कोयला खरीद रही है. ऐसे में निश्चित रूप से बिजली के दाम बढ़ेंगे, जिसका भार सीधे जनता पर पड़ेगा. विदेशों से कोयला आने के बाद बिजली महंगी होगी, यह प्रदेश के ऊर्जा सचिव ने भी स्वीकार कर लिया है. ऊर्जा मंत्री का कहना है कि रैक के अलावा सड़क मार्ग से और विदेशों से कोयला आने वाला है. प्रदेश सरकार द्वारा विदेशों से कोयला मंगवाने पर कांग्रेस ने इसे चुनावी मोड़ दे दिया है.

पर्याप्त मात्रा में है कोयला, फिर भी विदेशो से हो रही खरीद: मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है, कि वर्तमान में पर्याप्त कोयला अभी हमारे पास है. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अभी ढाई से तीन लाख मैट्रिक टन कोयला स्टॉक में है. इसके अलावा आवश्यकता के हिसाब से कोयला लिया भी जा रहा है. साथ ही सड़क मार्ग और विदेशो से भी कोयला मंगवाया जा रहा है.

विदेशी कोयले से बढ़ेगी बिजली की कीमत: अगर विदेशों से कोयला आएगा, तो निश्चित रूप से बिजली के दाम भी बढ़ेंगे. जिसके संकेत ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने भी दे दिए हैं. ऊर्जा सचिव का कहना है कि आज बाजार में 12 से 13 रु. यूनिट के हिसाब से बिजली उपलब्ध है और जब विदेशों से कोयला आएगा तो 24 से 30 पैसे प्रति यूनिट फर्क पड़ सकता है. वह इसपर निर्भर करेगा कि उस समय कोयले की कीमत क्या है.

अनोखी चोरी: सोता रहा बिजली विभाग, चोर उड़ा ले गए क़रीब एक दर्जन ट्रांसफार्मरों का महंगा तेल

25 से 30 पैसे देकर करें बिजली की सुनिश्चिता: ऊर्जा सचिव संजय दुबे का कहना है कि अगर 25 से 30 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा जनता देगी, तो बिजली की सुनिश्चिता रहेगी, ये निर्णय जनता को करना है. उन्होनें कहा कि हम नहीं चाहते है कि बिजली कटौती हो, हम चाहते है कि हमारे नागरिकों को पूरे समय बिजली मिल सके. इसलिए समय-समय पर निर्णय लेने होंगे.

जबलपुर: पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से बंद हो सकते हैं बड़े उद्योग-व्यापार, घाटे में जा रही कंपनियां

2023 के चुनाव की तैयारी कर रही है भाजपा: बीजेपी का कहना है कि कोयले की कमी के चलते सरकार विदेश से कोयला खरीद रही है. तो कांग्रेस इसे भाजपा की 2023 में होने वाले चुनाव की तैयारी बता रही है. विदेश से कोयला खरीदने पर कांग्रेस प्रदेश सचिव का कहना है कि आगे आने वाले साल में प्रदेश में चुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा ने अभी से फंड इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. भाजपा जो विधानसभा चुनाव लड़ेगी वह जनता के पैसों का होगा.

Coal Crisis: कोयला आयात को लेकर राज्यों को केंद्र की एडवाइजरी पर उठे सवाल

कोयला संकट बहाना, मकसद है फंड जुटाना: वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में बिजली का मुद्दा छाया हुआ है और केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार तकरीबन 1200 करोड़ रूपये का कोयला विदेशों से खरीद रही है. इस बीच कांग्रेस ने खुलासा किया है कि विदेश से कोयला मंगवाने के नाम पर भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए फंड एकत्रित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details