मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bishop PC Singh: जेल में बंद विशप पीसी सिंह पर एक और खुलासा, भ्रष्टाचार से कमाई रकम बेटे और पत्नी के नाम की जाती थी जमा - jabalpur church land scam

फर्जी दस्तावेजों से संस्था का चेयरमैन बनकर करोड़ों की रकम की हेराफेरी करने वाले जबलपुर के द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के पूर्व चेयरमैन ईसाई धर्म गुरु पीसी सिंह शैक्षणिक संस्थाओं की आय का दुरुपयोग करने के मामले में जेल में बंद है, जिसको लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. (Jabalpur EOW Action) (jabalpur church land scam)(bishop pc singh money earn From Corruption)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 9, 2022, 2:09 PM IST

जबलपुर।ईओडब्ल्यू की जांच में एक और नया खुलासा हुआ है, बताया जा रहे है कि फर्जीवाड़ा कर जो कमाई की जाती थी उसे अपनी पत्नी और पुत्र के नाम कर दी जाती थी. ईओडब्ल्यू द्वारा पीसी सिंह के पुत्र पीयूष की आय का पता लगाने आयकर संबंधी दस्तावेजों का मिलान किया गया, जिसमें यह पता चला है कि उसके खाते में सालाना 60 से 70 लाख की कमाई दर्शाई जाती थी और इसी आधार पर वह इनकम टैक्स भरता था. जांच टीम अब उसकी आय का ब्यौरा पता लगाने में जुटी है. (Jabalpur EOW Action) (jabalpur church land scam)(bishop pc singh money earn From Corruption)

बैंकों से मांगीं गईं जानकारियां:सूत्रों के अनुसार पीसी सिंह के कुनबे की सम्पत्ति और उसकी आय का ब्यौरा पता लगाने में जुटी ईओडब्ल्यू को जानकारी लगी है कि पीसी सिंह के पुत्र पीयूष पाल सिंह की कमाई कुछ साल पहले तक 5 से 7 लाख रुपए सालाना थी और इसी आधार पर उसके द्वारा आयकर जमा किया जाता था, लेकिन विगत कुछ वर्षों में उसकी कमाई कई गुना अधिक 60 से 70 लाख हो गई. इन दस्तावेजों के आधार पर अब जांच टीम द्वारा उसकी कमाई का जरिया पता लगाने के लिए आयकर विभाग से दस्तोवजों का मिलान कर बैंकों से भी जानकारियां मांगी गई हैं.

पीसी सिंह को लेकर हो रहे नए खुलासे, महंगी और विदेशी गाड़ियों का शौकीन है बिशप

जांच में जुटी ईओडब्ल्यू की टीम:फर्जीवाड़े की जांच में जुटी ईओडब्ल्यू को जानकारी लगी थी कि पीसी सिंह की पत्नी नोरा व पुत्र पीयूष के नाम पर सम्पत्तियां खरीदी गई हैं, इस जानकारी के आधार पर पीयूष से दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. लेकिन उसके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, अब जांच टीम अपने स्तर पर इन सम्पत्तियों का पता लगाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details