जबलपुर।ईओडब्ल्यू की जांच में एक और नया खुलासा हुआ है, बताया जा रहे है कि फर्जीवाड़ा कर जो कमाई की जाती थी उसे अपनी पत्नी और पुत्र के नाम कर दी जाती थी. ईओडब्ल्यू द्वारा पीसी सिंह के पुत्र पीयूष की आय का पता लगाने आयकर संबंधी दस्तावेजों का मिलान किया गया, जिसमें यह पता चला है कि उसके खाते में सालाना 60 से 70 लाख की कमाई दर्शाई जाती थी और इसी आधार पर वह इनकम टैक्स भरता था. जांच टीम अब उसकी आय का ब्यौरा पता लगाने में जुटी है. (Jabalpur EOW Action) (jabalpur church land scam)(bishop pc singh money earn From Corruption)
बैंकों से मांगीं गईं जानकारियां:सूत्रों के अनुसार पीसी सिंह के कुनबे की सम्पत्ति और उसकी आय का ब्यौरा पता लगाने में जुटी ईओडब्ल्यू को जानकारी लगी है कि पीसी सिंह के पुत्र पीयूष पाल सिंह की कमाई कुछ साल पहले तक 5 से 7 लाख रुपए सालाना थी और इसी आधार पर उसके द्वारा आयकर जमा किया जाता था, लेकिन विगत कुछ वर्षों में उसकी कमाई कई गुना अधिक 60 से 70 लाख हो गई. इन दस्तावेजों के आधार पर अब जांच टीम द्वारा उसकी कमाई का जरिया पता लगाने के लिए आयकर विभाग से दस्तोवजों का मिलान कर बैंकों से भी जानकारियां मांगी गई हैं.