जबलपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से शिकायत की है. उन्होंने बताया कि, समाज के कुछ लोग भाजपा से जुड़े होने की वजह से उन्हें परेशान कर रहे हैं. मुजम्मिल अली की शिकायत के बाद जबलपुर में मस्जिद कमेटी के कुछ लोग सामने आए. इनका कहना है कि गृहमंत्री से मुजम्मिल ने जो भी शिकायत की है वह झूठी और बेबुनियाद है. (Narottam Mishra) investigation order issue jabalpur police)
मुज्जमिल लगा रहे झूठा आरोप :मस्जिद की देख रेख करने वाले अबरार अली के मुताबिक मुजम्मिल अली के चाचा आजाद अली ने मस्जिद की एक दुकान को 5 हजार रुपये महीना किराए पर दे दी थी. आजाद अली स्वयं 5 हजार रुपये लेकर मस्जिद ट्रस्ट में 1 हजार रुपये दिया करते थे. इस बात की जब मनाही की गई तो दोनो पक्षों में विवाद हो गया. घटना 15 अप्रैल की है. ओमती थाने में दोनों पक्ष ने शिकायत भी दर्ज कराई है.
Khargone violence: फरार 106 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित, कांग्रेस पर बरसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
मस्जिद कमेटी की गृह मंत्री से अपील
मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार अली ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) से मांग की है कि जो आरोप लगे हैं. उनकी निष्पक्ष जांच हो. अबरार अली ने बताया कि आजाद अली के दो भाई भाजपा में हैं, जबकि 2 कांग्रेस में हैं. अबरार के मुताबिक मस्जिद परिसर की दुकान वापस लेने के कारण ही यह शिकायत की गई है. (Masjid President demand transparency investigation)
टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल ने किया शोभायात्रा पर पथराव : नरोत्तम मिश्रा
पुलिस कर रही जांच :इस घटना को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने थाना प्रभारी ओमती को जांच के निर्देश दिए हैं. थाना प्रभारी (jabalpur police) एसपीएस बघेल का कहना है कि 15 अप्रैल को छोटी ओमती मस्जिद में दो पक्षों में विवाद हुआ था. अबरार अली की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. आजाद अली ने भी अबरार अली और अन्य के खिलाफ शिकायत (fir) दर्ज कराई थी. गृहमंत्री ने इस मामले जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं.