मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur BJP leader rape case भाजपा नेता शशिकांत को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया, महिला ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

भाजपा नेता द्वारा महिला का यौन शोषण करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पार्टी की छवि धूमिल करने वाले इस नेता को BJP के जिला अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक शशिकांत पर एक महिला ने नौकरी के नाम पर यौन शोषण करने और पैसे लेने का आरोप लगाया था. शशिकांत सोनी इस समय कहां है किसी को नहीं पता और उनका फोन भी बंद है. (MP Jabalpur BJP leader rape case)

Jabalpur Shashikant expelled by party for 6 years
भाजपा नेता शशिकांत को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया

By

Published : Sep 23, 2022, 9:05 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक शशिकांत सोनी पर रेप की एफआईआर दर्ज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शशिकांत सोनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जीएस ठाकुर का कहना है कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि शशिकांत सोनी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. जिसके चलते भाजपा की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. किसी भी स्थिति में एक कार्यकर्ता के चरित्र के लिए शर्मनाक है. इसके कारण भाजपा ने आरोपी शशिकांत सोनी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. (MP Jabalpur BJP leader rape case)

जाने पूरा मामलाः दरअसल भोपाल या जबलपुर में एक महिला को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे दुराचार करने और 1 लाख 80 हजार रुपये लेने के मामला दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद शहर और प्रदेश के कुछ भाजपा नेताओं के चहेते शशिकांत सोनी मोबाइल बंद कर फरार है. इतना ही नहीं पुराना जीएस कालेज चचंलाबाई रोड स्थित उनका प्रतिष्ठान भी बंद है. शशिकांत पर दुराचार का मामला दर्ज होने के बाद सबसे ज्यादा खदबदाहट नगर भाजपा संगठन में मची है. चर्चा है कि नगर संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी की कृपा से ही शशिकांत को कई पदों से नवाज दिया गया. महिला द्वारा दुराचार का आरोप लगाने पर जब शशिकांत सोनी से उनका पक्ष लेने के लिए मोबाइल लगाया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला. (Jabalpur Shashikant expelled by party for 6 years) (MP Jabalpur BJP leader rape case)

Indore crime रेप के आरोपी ने जेल से छूटने के बाद पीड़िता को दी धमकी, केस वापस लेने का दबाव

पीड़िता ने क्या कुछ लिखा अपनी शिकायत में : भाजपा नेता पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने पुलिस को बताया, मैं जबलपुर में प्राइवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करती हूं. मैं नगर निगम जबलपुर में नौकरी की तलाश में अपना रिज्यूम लेकर गई थी. वहां मुझे शशिकांत सोनी मिला. मैंने उससे पूछा कि कम्प्यूटर कक्ष कहां है. उसने मुझसे पूछा, क्यों? मैंने बताया कि मैं नौकरी के लिए रिज्यूम देने आई हूं. उसने मेरा रिज्यूम और डॉक्यूमेंट देखे. बोला मैं तुम्हारी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा. उसने मुझसे करीब 1 घंटे तक वहीं पर खड़े-खड़े बात की और कहा, सरकारी नौकरी के लिए खर्चा लगेगा. मैंने पूछा कितना, उसने कहा कि 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे. मैंने कहा ठीक है, अरेंज करूंगी. मैंने रुपए अरेंज करके शशिकांत को फोन किया.( MP Jabalpur woman had accused of rape)

महिला को भोपाल लेकर गए थे शशिकांतःमहिला ने आगे बताया कि शशिकांत मुझे अपने साथ भोपाल लेकर भी गए थे. शशिकांत ने कहा था कि अपने डॉक्यूमेंट और रिज्यूम लेकर भोपाल चलना पड़ेगा. जबलपुर से कोई काम नहीं होता. सभी नेता भोपाल में ही हैं. 5 मार्च की सुबह साढ़े 5 बजे शशिकांत मुझे अपनी कार से लेकर भोपाल आया. हम लोग 12 बजे भोपाल पहुंचे. वहां सारा दिन इधर उधर घुमाने के बाद वह मुझे लेकर रात में करीब 9 बजे टीटी नगर स्टेडियम के पीछे जैन मंदिर के सामने आया. इसके बाद मुझे इधर-उधर हाथ लगाने लगा. गाड़ी के दरवाजे बंद कर दिए. कार लॉक कर मुझसे संबंध बनाए. मैं रोने लगी. रात में जबलपुर लेकर लौटा और हाईवे पर छोड़ दिया. यहां से मैं घर चली गई. शशिकांत बार-बार मुझसे माफी मांग रहा था. उसके बाद मैसेज से बातचीत होती रही. अब मैं नौकरी का पूछती हूं, तो गुस्सा करता है. अब तो उसने मेरा फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया. शशिकांत से कोई संपर्क नहीं है. (MP Jabalpur BJP leader rape case)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details