जबलपुर। बिशप पीसी सिंह के कारनामों की पड़ताल में कई फर्जीवाड़े उजागर हुए हैं. EOW की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि पीसी सिंह ने अपनी कुल आय दो करोड़ दस लाख रुपए बताई है और इस आय पर आयकर जमा किया गया है. इसी तरह पत्नी नोरा सिंह ने कुल आय 1 करोड़ 9 लाख व पुत्र पियूष पाल ने अपनी कुल आय सिर्फ 48 लाख बताई है और इस आय पर आयकर जमा किया गया है. लेकिन वास्तव में इनकी आय कई गुना अधिक है. इनके द्वारा आयकर जमा करने में भी गड़बड़ झाला किया गया है.
सम्पत्ति हो सकती है राजसात: इन खुलासों के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर EOW बिशप द्वारा फर्जीवाड़े से कमाई गई चल-अचल सम्पत्ति को राजसात करने की कार्रवाई कर सकती है. EOW द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों में बिशप का कटंगा में घर होने की जानकारी लगी थी. इस सम्पत्ति को लेकर पीसी सिंह के बेटे द्वारा शनिवार को EOW के समक्ष सम्पत्ति संबंधी जो दस्तावेज पेश किए गए हैं उसमें बताया गया कि कटंगा में जो आलीशान बंगला बना है, इसका निर्माण दो भूखंड मिलाकर किया गया है. इसके साथ ही पीसी सिंह के नाम पर नेपियर टाउन में दो भूखंड होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं.