मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Bishop Fraud Case: बिशप पीसी सिंह की संपत्ति होगी राजसात, EOW की जांच में आय से कई गुना ज्यादा मिली प्रॉपर्टी - बिशप पीसी सिंह फ्रॉड केस

मिशनरी की जमीन को बेचकर करोड़ों की काली कमाई करने वाले प्रेमचंद उर्फ बिशप पीसी सिंह के रोजाना नए नए कारनामे सामने आ रहे हैं. शैक्षणिक संस्थाओं की आय का दुरुपयोग करने व करोड़ों के फर्जीवाड़ा मामले में घिरे पूर्व बिशप पीसी सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. घपलेबाजी के नित नए खुलासे होने के बाद EOW ने बिशप की चल-अचल सम्पत्ति को राजसात कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही शासन को एक पत्र भेजा जाएगा. (Jabalpur Bishop Fraud Case) (PC Singh Property Will be Confiscate) (Bishop News In Hindi)

Jabalpur Bishop Fraud Case
पीसी सिंह की संपत्ति होगी राजसात

By

Published : Oct 10, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 11:53 AM IST

जबलपुर। बिशप पीसी सिंह के कारनामों की पड़ताल में कई फर्जीवाड़े उजागर हुए हैं. EOW की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि पीसी सिंह ने अपनी कुल आय दो करोड़ दस लाख रुपए बताई है और इस आय पर आयकर जमा किया गया है. इसी तरह पत्नी नोरा सिंह ने कुल आय 1 करोड़ 9 लाख व पुत्र पियूष पाल ने अपनी कुल आय सिर्फ 48 लाख बताई है और इस आय पर आयकर जमा किया गया है. लेकिन वास्तव में इनकी आय कई गुना अधिक है. इनके द्वारा आयकर जमा करने में भी गड़बड़ झाला किया गया है.

सम्पत्ति हो सकती है राजसात: इन खुलासों के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर EOW बिशप द्वारा फर्जीवाड़े से कमाई गई चल-अचल सम्पत्ति को राजसात करने की कार्रवाई कर सकती है. EOW द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों में बिशप का कटंगा में घर होने की जानकारी लगी थी. इस सम्पत्ति को लेकर पीसी सिंह के बेटे द्वारा शनिवार को EOW के समक्ष सम्पत्ति संबंधी जो दस्तावेज पेश किए गए हैं उसमें बताया गया कि कटंगा में जो आलीशान बंगला बना है, इसका निर्माण दो भूखंड मिलाकर किया गया है. इसके साथ ही पीसी सिंह के नाम पर नेपियर टाउन में दो भूखंड होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं.

प्रेमचंद से बने Bishop PC Singh का एक और फर्जीवाड़ा, आठ स्कूलों की कमान सौंपी पत्नी Nora Singh के हाथ

डेनिस लाल से पूछताछ करेगी EOW:फर्जीवाड़े मामले में जेल में बंद बिशप पीसी सिंह के साथ जर्मनी का दौरा करने वाले द सिनोड ऑफ द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डेनिस लाल पूछताछ के लिए EOW के समक्ष पेश हो सकते हैं. जानकारों के अनुसार डेनिस लाल के बयान से कई अहम जानकारियों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

(Jabalpur Bishop Fraud Case) (PC Singh Property Will be Confiscate) (Bishop News In Hindi)

Last Updated : Oct 10, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details