मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Bishop Fraud 24 खातों में जमा थे 6 करोड़ रुपए, बेटे पीयूष के खिलाफ भी केस दर्ज, न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

फर्जीवाड़े के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले ईसाई धर्मगुरु पूर्व बिशप पीसी सिंह के बेटे पीयूष पॉल के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है. उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भी भेज दिया गया है. इतना ही नहीं पीसी सिंह और उनके परिजनों के नाम से बैंकों में 24 खाते थे. जिनमें 6 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं. इसके अलावा उसने स्कूल की धनराशि से दो महंगी कारें डिस्कवर और फोर्ड एंडेवर भी खरीद रखी थी. (jabalpur Bishop Fraud) (jabalpur 6 crores were deposited in 24 accounts)

jabalpur Bishop Fraud
जबलपुर बेटे पीयूष के खिलाफ भी केस दर्ज

By

Published : Oct 13, 2022, 10:57 PM IST

जबलपुर। फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड बिशप पीसी सिंह व उनके परिजनों के नाम के 24 बैंक खाते में साढे़ 6 करोड़ रुपये जमा थे. ईओडब्लयू ने पूर्व बिशप के बेटे पीयूष पॉल के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने अरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं. (jabalpur case registered against son Piyush) (jabalpur son sent to jail in judicial custody)

Jabalpur Bishop Fraud कांग्रेस शासन में दबा दी गई थी बिशप की जांच, जाने क्यों नहीं हुई कार्रवाई

जाने फर्जीवाड़े से बनाई गई कितनी संपत्तिः ईओडब्लयू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिहं राजपूत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व बिशप और उनके परिजनों के 24 निजी खातों में साढे 6 करोड़ रुपये जमा होना पाया गया है. उसके नियंत्रण की शैक्षणिक तथा अन्य धार्मिक संस्थाओं से 6 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का ट्रांसफर करना पाया गया है. क्राइस्ट चर्च स्कूल की राशि से खरीदी गयी साठ लाख की डिस्कवर और तीस लाख की फोर्ड एंडेवर कार भी पूर्व बिशप खुद उपयोग करते थे. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे तथा पत्नि को संस्था में नियुक्ति कर रखा था. (jabalpur son sent to jail in judicial custody)

बिशप का खास साथी भी हो चुका है गिरफ्तारःईओडब्ल्यू ने पूर्व में पीसी सिंह के खास गुर्गे सुरेश जैकब को गिरफ्तार कर चुकी है. सुरेश जैकब पर आरोप है कि उसने पीसी सिंह के साथ मिलकर ईसाई मिशनरियों की जमीनों के घोटाले किए है. पूर्व बिशप के अवैध काम में सुरेश जैकब उसका सहयोगी था. ईओडब्लयू के बिशप के बेटे को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. उसके बयान के बाद पुलिस को काफी कुछ जानकारी मिली थी. (jabalpur Bishop Fraud) (jabalpur 6 crores were deposited in 24 accounts)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details