जबलपुर।मध्यप्रदेश में नगरी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. लेकिन सियासी बयानबाजियां अब भी जारी हैं. भाजपा-कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इसी बीच राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Rajya Sabha MP Vivek Tankha) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उदयपुर घटना पर भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले कंग्रेसी नहीं बल्कि भाजपाई हैं. भाजपा ही ऐसे लोगों को पनाह देती है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (MP BJP President VD Sharma) ने उदयपुर और अमरावती में हुई घटना को लेकर कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व और कांग्रेस के लोग ही अपराधी और नक्सलवादी को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं.
Vivek Tankha on BJP : 'भाजपा देती है ऐसे लोगों को पनाह, महाराष्ट्र में सरकार नहीं ED की जीत हुई है' - Rajya Sabha MP Vivek Tankha
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भाजपा के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने उदयपुर घटना पर कहा कि भाजपा के लोग ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. कंग्रेस वाले नहीं. महाराष्ट्र की सियासत पर कहा कि महाराष्ट्र में सरकार की जीत नहीं बल्कि ED की जीत हुई है.
महाराष्ट्र में ED की जीत:वहीं महाराष्ट्र में सरकार द्वारा बहुमत साबित नहीं कर पाने पर विवेक तन्खा (Vivek Tankha saansad rajya sabha) ने कहा कि ये महाराष्ट्र में सरकार की जीत नहीं बल्कि ED की जीत है. ED चाहे तो सरकार बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है.
सुरेश पचौरी ने साधा निशाना:वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर पलटवार किया है. सुरेश पचैरी ने कहा कि बीजेपी नेता कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया. बीजेपी को पता होना चाहिए कि कांग्रेस के समय ही एम्स, मानव संग्रहालय, नेशनल लाॅ इंस्टीट्यूट, मैनिट जैसे संस्थान और बीएचईएल जैसा कारखाना भोपाल में खुला. यहां तक कि नर्मदा जल आपूति परियोजना के पहले चरण में 306 करोड़ की राशि कांग्रेस के समय ही जारी हुई थी। बीजेपी सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है.
कांग्रेस ने निभाया कर्तव्य, बीजेपी ने फैलाई नफरत:प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचैरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश और देश में जो भी काम किए हैं वह अपने कर्तव्य समझकर पूरा किया है, लेकिन बीजेपी ने समाज में सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आएगी और वोट के जरिए इनके झूठ का पर्दा गिराएगी. उन्होंने कहा कि पिछली कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में अच्छा काम किया. प्रदेश में मेट्रो परियोजना शुरू करने में कमलनाथ की अहम भूमिका रही है. अब बीजेपी यदि यह कहती है कि कांग्रेस ने क्या किया, तो उन्हें पता होना चाहिए कि हमने क्या किया.