मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Bargi Dam: कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश, बरगी बांध के 8 गेट और खोले गए - बरगी डैम के कुल 11 गेट खोले गए

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. नदी-नाले उफान पर हैं, रपटों पर पानी का प्रवाह होने से आम जन को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बरगी बांध के 3 गेट पहले से ही खुले थे और अब 8 गेट और खोल दिए गए हैं. नर्मदा नदी के घाटों एवं किनारे बसे लोगों को अलर्ट करने के लिए प्रशासन द्वारा सूचित किया जा रहा है.

Rain disrupts life in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

By

Published : Sep 13, 2022, 5:53 PM IST

जबलपुर। लगातार दो दिनों तक हुई वर्षा से नर्मदा नदी के साथ ही बरसाती नाले उफान पर चल रहे हैं. लगातार वर्षा होने से कई जिलों में जनजीवन एक बार फिर से प्रभावित हुआ है और नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे वाली कई सड़कें बंद हो गई हैं. छोटे पुल और रपटे के ऊपर से पानी का प्रवाह होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी आ रही है. भारी बारिश के कारण लबालब हुई नदियों के चलते बरगी बांध के 8 गेट और खोल दिए गए हैं.

बरगी डैम के कुल 11 गेट खोले गए

बरगी डैम के कुल 11 गेट खोले गए: बरगी बांध में पहले से ही 3 गेटों से जल की निकासी की जा रही है. 3 गेटों से बांध से 231 घन मीटर प्रति सैकेंड जल की निकासी की जा रही थी. आज 13 सितंबर के दोपहर 1 बजे बरगी डैम के 8 गेट और खोले गए. इस प्रकार खोले गए कुल 11 गेटों से 2094 घन मीटर प्रति सैकेंड जल की निकासी की जा रही. जिससे वर्तमान जलस्तर से नर्मदा नदी का जलस्तर लगभग करीब 15 फिट और ऊपर आ गया है.

MP Weather Report: मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिये बारिश का अलर्ट जारी किया, वज्रपात की जताई आशंका

लोगों को किया जा रहा अलर्ट: गेट खोले जाने के बाद नर्मदा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारी बारगी, ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट, चरगवां, शहपुरा, बेलखेड़ा, बरेला एवं चौकी प्रभारी गौर थाना क्षेत्र के नर्मदा नदी के घाटों एवं किनारे बसे गांव में एनाउंसमेंट कराते हुए सूचित कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि गेट खोले जाने से बढ़े जलस्तर को लेकर स्थानीय निवासी अलर्ट हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details