मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Ayushman Bharat  कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर तीन सेंटरों को सील किया गया - जबलपुर लापरवाही पर तीन सेंटरों को सील किया

सरकार की ओर से भले ही कई योजनाएं चलायी जा रही हों. उनका उद्देश्य भी अच्छा हो मगर बीच में मौजूद जिम्मेदारों की लापरवाही से उसका लाभ पात्रों तक नहीं पहुंच पाता. आयुष्मान भारत योजना में इसी तरह की लापरवाही बरतने पर जबलपुर में तीन आयुष्मान कार्ड सेंटरों को सील कर दिया गया है. (Jabalpur Ayushman bharat scheme negligence)

Jabalpur Ayushman bharat scheme negligence
जबलपुर आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही

By

Published : Sep 11, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 4:19 PM IST

जबलपुर। जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी पात्र एवं जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने बड़े पैमाने पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए शहर के विभिन्न ऑनलाइन सेंटरों को आयुष्मान कार्ड बनाकर पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने की व्यवस्था भी बनाई गई है.आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि संभाग क्रमांक 1 के पिसनहारी की मढ़िया स्थित सीएससी सेंटर संचालक नरेंद्र कोरी के द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं. इसी प्रकार संभाग क्रमांक 8 राधाकृष्णन वार्ड में फकीरचंद अखाड़ा एवं सिद्ध नगर स्थित ऑनलाइन दोनों सेंटरों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है. इसी कारण पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. लापरवाही के चलते तीनों सेंटरों के संचालक नरेंद्र कोरी, प्रकाश सोनी व दीपक विश्वकर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेंटरों को सील किया गया. (Jabalpur Three centers card sealed)

Ayushman Scheme Fraud भ्रष्टाचार की हद, बिना गंभीर बिमारी के मरीजों को अस्पताल में कराया भर्ती, फिर आयुष्मान कार्ड से निकाल लिए लाखों

जाने क्या है योजनाः देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. इनमें से कुछ को केंद्र सरकार चला रही है, तो कुछ योजनाओं का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. इन सभी योजनाओं का उद्धेश्य एक ही है. वो है गरीब वर्ग और देश के जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना. ऐसी ही एक योजना आयुष्मान भारत योजना है. जिसके अंतर्गत गरीब लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाता है. इसके लिए सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसके बाद आप सूची में दिए हुए अस्पतालों के जरिए अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं. (Jabalpur centers sealed negligence making cards)

Last Updated : Sep 11, 2022, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details