जबलपुर। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने और कैश लूट मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं जिन्हें बनारस से अरेस्ट किया गया है. जबलपुर में बीते दिनों एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान आरोपियों ने लाखों की लूट की, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Jabalpur police arrest ATM robbery accused). दोनों के कब्जे से लूटी हुई रकम में से 32 लाख 90 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. दोनों ही आरोपी सगे भाई है,जो गंगापुर के रहने वाले है.
हमले में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
आरोपियों की धरपकड़ में जबलपुर पुलिस की कई टीम कई राज्यों में घूम रही थी. इसी दौरान पुलिस को यूपी के वाराणसी में कामयाबी मिली. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है. आरोपियों ने बताया कि वे वारदात से पूर्वजबलपुर में ही रिटायर्ड जेल अधिकारी के सदर क्षेत्र स्थित घर में तीन माह तक किराएदार बनकर रहे. इन्हीं दिनों में उन्होंने लूट की प्लानिंग की. लूट को अंजाम देने के बाद वे रात भर जंगल में छिपे रहे और दूसरे दिन हुलिया बदलकर मोटरसाइकिल से भाग गए थे. बाइक पर यूपी का नंबर था. यहीं से पुलिस को आरोपियों का सुराग लगा. (Jabalpur ATM Lootkand)