जबलपुर। लॉकडाउन में फंसे लोगों को जरुरत की चीचें उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन के पास फंड की कमी हो रही है. ऐसे में जबलपुर जिला प्रशासन ने लोगों से रेडक्रॉस में अपनी तरफ से दान करने की अपील की है. जबलपुर में अब तक रेड क्रॉस की तरफ से 60 हजार रुपए जमा हो चुके हैं, कलेक्टर ने कहा कि इन पैसों से जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने 500 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा है. जिन लोगों को होम आइसोलेशन की समय सीमा पूरी हो गई थी. उनकी समय सीमा 28 दिनों के और बढ़ा दी गई है. आने वाले 14 दिनों तक वे दोबारा घर के अंदर ही रहेंगे. 27 मार्च को भी जबलपुर में जो 2 मरीज मिले थे. उनके परिवार के लोगों को भी सुख सागर मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है.