जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा हादसा हो गया. बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस पलट गई. बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. हादसे में करीब एक दर्जन बच्चों को चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावकों में भगदड़ मच गई. कुछ अभिभावक अपने बच्चों को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए.
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए आरोप: घटना अधारताल थाना क्षेत्र के खजरी खिरिया बायपास की है. आज सोमवार सुबह करीब 11 बजे पिपरिया इमलिया खेड़ा में ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल के छात्रों से भरी बस पलट गई. हादसे के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बस चालक नशे में धुत्त रहता है, और बस पूरी तरह कबाड़ हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सायकिल सवार बच्चे को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. फिलहाल जांच जारी है.