मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर में हुआ इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, वित्त मंत्री तरुण भनोत हुए शामिल

जबलपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल हुए मंत्री तरुण भनोत का आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने जबलपुर के पर्यटन पर ध्यान नहीं दिया.

Investors summit organized in Jabalpur
जबलपुर में इन्वेस्टर्स समिट

By

Published : Jan 28, 2020, 11:15 PM IST

जबलपुर।जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल हुए मंत्री तरुण भनोत ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने जबलपुर के पर्यटन पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जबलपुर में पर्यटन के विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ, जबकि मध्यप्रदेश के दूसरे इलाकों में पर्यटन के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं लाई गई थीं.

जबलपुर में इन्वेस्टर्स समिट


इस मौके पर समिट में आए इन्वेस्टर्स का कहना है कि वे कान्हा और बांधवगढ़ में रिसोर्ट बनाना चाहते हैं, लेकिन नीति उनके अनुसार नहीं है. वहीं जबलपुर शहर में भी कई ऐसी जगह हैं जहां पर्यटन विकसित किया जा सकता है. लेकिन सरकार की स्पष्ट नीति नहीं होने की वजह से लोग इन्वेस्ट करना नहीं चाहते.


जबलपुर में आयोजित यह इन्वेस्टर समिट शहर टूरिज्म की होटल में आयोजित की गई, जिसमें इसमें राज्य सरकार के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों के साथ ही जबलपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी और जबलपुर शहर के इन्वेस्टर शामिल हुए अधिकारियों ने जबलपुर की इन्वेस्टर्स को अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details