जबलपुर।यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रों की अब सकुशल वापसी होने लगी है, इसी क्रम में मंगलवार को जबलपुर की छात्रा रेल मार्ग से होते हुए दिल्ली से जबलपुर पहुंची, जैसे ही छात्रा शुभि गुप्ता रेलवे स्टेशन पहुंची वैसे ही उनको देखकर परिजनों की खुशी के आंखे भर आईं.
लगातार जारी है बमबारी
यूक्रेन से वापस जबलपुर लौटी शुभि गुप्ता ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि, वह केंद्र सरकार पर दबाव बनाए जिसके चलते यूक्रेन में फंसे सभी छात्र छात्राएं वापस भारत अपने घर लौट सकें. शुभी गुप्ता ने बताया कि, यूक्रेन के हालात बहुत ही खराब है अभी वहां पर बमबारी लगातार जारी है.
यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी जारी अन्य छात्रों की जल्द होगी वापसी
यूक्रेन से वापस लौटी शुभि गुप्ता ने बताया कि, वहां अभी भी जबलपुर की दो छात्राएं और एक छात्र फंसे हुए हैं, 2 दिन पहले जबलपुर के एक छात्र से उसकी बात हुई थी संभवत वह एक-दो दिन में जबलपुर आ जाएगा. वहीं शुभि ने बताया कि, दो अन्य छात्राएं कीवी से रोमानिया पहुंच गई हैं दोनों ही छात्राएं सुरक्षित हैं.
इंदौर की छात्राओं की वतन वापसी
यूक्रेन में फंसे दो भारतीय मेडिकल छात्राएं भी सोमवार को इंदौर पहुंची. दो मेडिकल छात्राओं ने बताया कि अब भी वहां पर 20 से 25 हजार मेडिकल छात्र रुके हुए हैं, जिन्हें भारत लौटना मुश्किल हो रहा है. उनेहोंने बताया कि, विमान सेवाएं बाधित होने के कारण किसी तरह छात्र-छात्राएं रोमानिया बॉर्डर तक पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें 30 से 40 किलोमीटर तक की यात्रा पैदल ही करनी पड़ रही है. जिसके बाद बॉर्डर पर हालात सामान्य होने के कारण किसी तरह इक्का-दुक्का छात्र दिल्ली तक लौट पा रहे हैं.
यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी जारी सरकार से अपील
छात्राओं ने बताया कि, वहां के ठंडे मौसम ने भी हालात को और जटिल बना रखा है जिसके कारण यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं को रहने खाने की खासी परेशानी भी हो रही है. छात्राओं ने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए रिक्वेस्ट की कि, आने वाले दिनों में वहां पर हालात और भी खराब हो सकते हैं इसलिए भारत सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट यूक्रेन के लिए भेजें ताकि फंसे हुए मेडिकल के छात्र सब कुशल भारत वापस लौट सके.