जबलपुर(Jabalpur)।संस्कारधानी जबलपुर में इन दिनों कुत्तों (Dogs) का आतंक बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि कई इलाकों में लोग अपने घर से बाहर निकलने तक में कतरा रहे हैं. आंकड़ों के मुतबिक, जबलपुर में आवारा कुत्ते प्रतिदिन 60 से 70 लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. शहर में कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर नगर निगम दो करोड़ रुपए भी खर्च कर चुका है, इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आई. कुत्तों की संख्या कम होने की वजह उल्टा 10% और बढ़ गई है. इस साल अब तक 12 हजार 765 डॉग बाइट के केस सामने आ चुके हैं.
शहर के हर कोने में आवारा कुत्तों की धमक
जबलपुर शहर का ऐसा कोई भी कोना नहीं है, जहां पर आवारा कुत्तों का आतंक न देखने को मिले. आवारा कुत्तों को अगर रात कोई अकेला मिल जाता है, तो वह उसपर हमला कर देते हैं. जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में नगर निगम की तरफ से अभी तक 53 हजार कुत्तों की नसबंदी कराई जा चुकी है. शहर निवासी फारूक बताते हैं कि दुकान से रात को जब वह घर जाते हैं, तो उन्हें काफी डर लगता है. कुछ दिन पहले एक युवक को स्ट्रे डॉग्स ने गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था.
जिला अस्पताल में रोजाना मिल रहे 70-80 केस
कुत्तों के काटने पर रेबीज के इंजैक्शन उपलब्ध करवाए जाते हैं. इन दिनों जिला अस्पताल में डॉग बाइट के प्रतिदिन 70 से 80 केस आ रहे हैं. स्ट्रे डॉग्स ज्यादातर बच्चो पर हमला करते हैं. स्वास्थ्य विभाग के ज्याइन्ट डायरेक्टर डॉ.संजय मिश्रा का कहना है कि निश्चित रूप से डॉग बाइट के केस में कहीं से भी कमी नहीं आ रही है, लेकिन इसके लिए शासन से रेबीज के इंजैक्शन उपलब्ध करवाए हैं. डॉ.संजय मिश्रा ने कहा कि कभी-कभी डॉग बाइट के केस एक दिन में 100 तक पहुंच जाते हैं.