जबलपुर।नगर निगम में पदस्थ अतिक्रमण प्रभारी उमेश सोनी और उसके दो कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, अतिक्रमण दल प्रभारी ने अवैध निर्माण तोड़ने की शिकायत को खत्म करने के लिए रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस से की.
25 हजार की मांगी रिश्वत 10 हजार पर हुआ राजी
जबलपुर नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी उमेश सोनी के पास चेरीताल निवासी दुर्गेश चौधरी की शिकायत पहुंची थी कि उसने अपने घर का डेढ़ फीट अवैध निर्माण बढ़ा रखा है, उसे तोड़ने की शिकायत जब उमेश सोनी के पास पहुंची, तो उसने दुर्गेश चौधरी से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, मोलभाव करने पर 10 हजार रुपए में वह रिश्वत देने को राजी हो गया.