मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बच्चे को साथ लेकर छत पर चढ़ा अवैध कब्जाधारी, कूदने की दी धमकी, अधिकारियों ने बड़ी मिन्नत के बाद मनाया - illegal occupant of lema garden of jabalpur

जबलपुर के लेमा गार्डन में पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकानों पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची प्रशासन की टीम देख एक युवक दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और अपने बच्चे को नीचे फेंकने की धमकी देने लगा. हालाकि, बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया.(illegal occupant of lema garden attempt to suicide with little son)

illegal occupant of lema garden attempt to suicide with little son
बच्चे को साथ लेकर छत पर चढ़ा अवैध कब्जाधारी

By

Published : Mar 20, 2022, 3:39 PM IST

जबलपुर।गोहलपुर के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए गए थे, जिन मकानों पर क्षेत्रीय नेताओं की बदौलत अवैध रूप से लोगों ने कब्जा कर लिया था. जब मामले पर हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और नगर निगम को अवैध रूप से शासकीय मकानों पर कब्जा किए लोगों को हटाने के निर्देश दिए, तो अवैध कब्जा हटाने पहुंची प्रशासन की टीम देख एक युवक दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और अपने बच्चे को नीचे फेंकने की धमकी देने लगा. हालाकि, बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया.(illegal occupant of lema garden attempt to suicide with little son)

क्या है पूरा मामला
लेमा गार्डन में पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकानों पर कुछ क्षेत्रीय नेताओं की शह पर दर्जनों लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, कोर्ट के बार-बार कहने के बाद भी ये कब्जे प्रशासन द्वारा नहीं हटवाए गए थे. इस कारण पात्र हितग्राहियों को उनका मकान नहीं मिल पा रहा था, हाईकोर्ट ने 15 मार्च को मामले की सुनवाई करते हुए, कलेक्टर जबलपुर से पूछा था कि लेमा गार्डन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनाए आवासों पर अवैध कब्जे अब तक क्यों नहीं हटाए गए. मामले में कोर्ट ने कलेक्टर को शो कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा था, और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दे दी थी.

हाईकोर्ट ने दिए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश
गोहलपुर के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए गए थे और इन मकानों पर क्षेत्रीय नेताओं की बदौलत अवैध रूप से लोगों ने कब्जा कर लिया. मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम को अवैध रूप से शासकीय मकानों पर कब्जा किए लोगों को हटाने के निर्देश मिले थे. हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन पर सख्ती दिखाते हुए आदेश दिया था कि, हर हाल में शासकीय मकान पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को हटाया जाए.

आबकारी ठेकेदार ने पकड़ी थी अवैध शराब, माफिया ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को लगाई आग

युवक ने दी बच्चे को फेंकने की धमकी
लिहाजा मामले में रविवार को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को ब्लैकमेल करने के लिए एक युवक दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और अपने बच्चे को नीचे फेंकने की धमकी देने लगा. इस दौरान युवक कूदने का भी प्रयास कर रहा था, हालाकि मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details