मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur में बनने वाली मां दुर्गा की मूर्तियां क्यों हैं खास, दूर-दूर तक क्यों होती है चर्चा - मां दुर्गा की मूर्तियां क्यों खास

नवरात्रों में जबलपुर (Jabalpur)में माता के पांडालों की छटा निराली होती है. यहां के कलाकारों की बनाई मूर्तियों की चर्चा दूर-दूर तक होती है. यहां के हुनरमंद मूर्तिकार इस कला को 100 साल से जिंदा रखे हुए हैं.

durga murti
ये मूर्तियां हैं खास

By

Published : Oct 4, 2021, 7:37 PM IST

जबलपुर। मध्य भारत में दुर्गा पूजा (Jabalpur Durga Puja)के पंडालों की परंपरा जबलपुर से ही शुरू हुई थी. पहले बुंदेली परंपरा से बनाई हुई मूर्तियां स्थापित की जाती थीं. धीरे-धीरे इस कला में निखार आया और अलग-अलग तरीके से मूर्तियां बनाई जाने लगीं. जबलपुर में मिट्टी से मूर्ति बनाने वाले करीब 500 कलाकार हैं.

ऐसे तैयार होती हैं माता की मूर्तियां

नवरात्र शुरु होने वाले हैं. हर जगह माता के पांडाल सजने वाले हैं. पांडालों में आकर्षक मूर्तियां सजने लगी हैं. जबलपुर में उस मिट्टी का इस्तेमाल होता है जिनसे ईंटें बनाई जाती हैं. उसके बाद लकड़ी का एक ढांचा बनाया (Jabalpur Durga Puja) जाता है. इस पर बोरी में इस्तेमाल की जाने कपड़ा और धान की पुऑल से एक ढांचा बनाया जाता है. इसमें चौक मिट्टी से फिनिशिंग की जाती है. ऊपर कलर लगाए जाते हैं. फिर 15-20 सालों का हुनर काम आता है. तब जाकर 15 फीट से लेकर 20 फीट की मूर्तियां बनाई जाती हैं. जब फाइनल मूर्तियां तैयार होती हैं तो लगता है साक्षात मां दुर्गा धरती पर आ गई हैं.

Jabalpur में बनने वाली मां दुर्गा की मूर्तियां क्यों हैं खास, दूर-दूर तक क्यों होती है चर्चा

100 साल पुरानी परंपरा

सामान्य तौर पर जबलपुर में 4 तरीके की मूर्तियां रखी जाती हैं. इनमें (Jabalpur Durga Puja)बंगाली परंपरा की मूर्तियां, दुर्गा माता की मूर्तियां, मां काली की मूर्तियां और बुंदेली तरीके से बनाई गई माता की मूर्तियां शामिल हैं. अलग-अलग स्वरूपों की वजह से अलग-अलग पंडालों में लोग उन्हें देखने आते हैं. जबलपुर में ये परंपरा 100 सालों से ज्यादा पुरानी है.

कोरोना काल में मंदा हुआ काम

हालांकि कोरोना संकट की वजह से प्रशासन ने (Corona Effect On Durga Puja) पंडालों को अनुमति नहीं दी थी. गाइडलाइन देर से आने की वजह से मूर्तियों के ऑर्डर लेट मिले. इसलिए कलाकारों को अब दिन रात मेहनत करनी पड़ रही है. जो कलाकार पहले 40 से 45 मूर्तियां बना लेते थे, अब उनके पास 8 से 10 मूर्तियों के ही ऑर्डर हैं. इसकी एक बड़ी वजह बाजार में मंदी भी है.

इंदौर सांसद की कार का कटा चालान, कार छोड़कर कार्यकर्ता की बाइक से रवाना हुए शंकर लालवानी

पिछले साल से कुछ सुधरे हालात

मूर्तियों के दाम भी पहले से कम हो गए हैं . दुर्गा पूजा पर भी कोरोनावायरस का (Corona Effect On Durga Puja) असर देखा जा रहा है. हालांकि इस साल हालात पिछले साल से बेहतर हैं. कलाकारों के पास कुछ काम तो है. वरना पिछले साल तो हालात ऐसे बन गए थे कि कलाकारों को मेहनत मजदूरी करके घर चलाना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details