कल जबलपुर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, तैयारियों में जुटे प्रशासनिक अधिकारी - अमित शाह आएंगे जबलपुर
सीएए के समर्थन में जबलपुर में रैली करने आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों में जबलपुर का प्रशासनिक अमला लगा हुआ है. अमित शाह की रैली को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी आज बैठक करेंगे.
जबलपुर
जबलपुर।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल सीएए के समर्थन में रैली करने जबलपुर आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें अमित शाह के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के लिए बीजेपी नेता भी आज बैठक करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. बीजेपी ने इस बैठक में 50 हजार से ज्यादा लोग जुटाने का लक्ष्य रखा है.
- सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी आज जबलपुर में रहेंगे. वे अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे, जबकि मंत्री लखन घनघोरिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
- जिले के नयागांव में तेंदुए की दहशत अब भी बनी हुई है, क्योंकि वन विभाग की टीम ने अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं है. इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वन विभाग को फटकार लगाते हुए फिर से तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.