मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दो साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक, पुणे से हुई गिरफ्तारी - अपहरणकर्ता

जबलपुर जीआरपी ने दो साल पहले एक नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि युवक के पास से बरामद की गई नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया.

jabalpur news
नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2020, 2:50 PM IST

जबलपुर। दो साल पहले रेलवे स्टेशन से अपहृत हुई एक नाबालिग को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है. पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग का अपहरण 2018 में पवन एक्सप्रेस से किया था.

नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार

बता दें कि नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ मुंबई से बिहार जा रही थी, तभी आरोपी ब्रज बिहारी जो कि उत्तरप्रदेश के रहने वाला था, उसने लड़की का जबलपुर रेलवे स्टेशन से अपहरण किया. नाबालिग के पिता ने मामले की रिपोर्ट तत्काल जीआरपी में दर्ज कराई. करीब पांच माह पहले नाबालिग ने अपने पिता को फोन पर सूचना दी कि जो युवक उसे अपहरण कर ले गया था, वह उसकी मार्क्सशीट और आधार कार्ड पाना चाहता था, जिसके आधार पर पुलिस पीड़िता का नंबर ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची.

पुलिस ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है, जबकि लड़की से पूछताछ की जा रही है. जिस समय उसका अपहरण हुआ था, उस समय वो 14 साल की थी. जीआरपी पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंपकर आरोपी पर दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details