जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. तीन दिनों तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने न सिर्फ कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली बल्कि उन्हे चुनावी जीत का मूल मंत्र भी दिया. कैसे नगरीय निकाय और फिर विधानसभा चुनाव जीता जाए इसके बारे में नेताओं को विस्तार से बताया. जेपी नड्डा के तीन दिन तक मध्य प्रदेश में रहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनका आभार जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की खूब तारीफ की.
सीएम शिवराज ने की जेपी नड्डा की तारीफ नड्डा का कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र:जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव आ गए हैं. पार्टी कार्यकर्ता विचारों से लैस होकर जनता के बीच जाएंगे. जनता का आशीर्वाद लेंगे. महाकौशल और मध्य प्रदेश में फिर से कमल को आशीर्वाद दिलाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे आपसे मिलने पहले आना था, लेकिन कोरोना के कारण प्रवास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि आपने जिस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है, ये किसी व्यक्ति का स्वागत नहीं है, बल्कि जिस विचारधारा के लिए हम कार्य कर रहे हैं, उसका स्वागत है.
सीएम शिवराज ने की जेपी नड्डा की तारीफ:जेपी नड्डा के 3 दिवसीय दौरे को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि एक बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आम कार्यकर्ता के पास मिलने आए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के पास आकर उन्हें बूथ की बारीकी समझाई, ये काम सिर्फ हमारी ही पार्टी में हो सकता है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर ही नहीं बल्कि मंडल स्तर तक कि बैठक को जेपी नड्डा संबोधित करते हैं. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा का एक गरीब के घर जाना ये बताता है कि वे कितने संवेदनशील है.
Narottam Mishra Statement : गृह मंत्री ने किसके लिए गाया ये गाना - अपनी बिगड़ी बना ना सके, दुनियाभर के घड़ीसाज बने फिरते हैं
एमपी में पृथ्वीराज फिल्म टैक्स फ्री:अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अक्षय कुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और हमेशा ही उनकी फिल्में देखता हूं. अक्षय कुमार की फिल्म प्रेरणा और संदेश देने वाली होती है, इसलिए इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अक्षय कुमार की फिल्में ना सिर्फ मनोरंजन करवाती हैं, बल्कि भारत के गौरवशाली इतिहास को भी बताती हैं. हमारे देश में अनेक महापुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी वीरता और सुशासन से इतिहास रचे हैं. हम सबको सम्राट पृथ्वीराज पर गर्व है.