मध्य प्रदेश

madhya pradesh

घंसौर सेवा सहकारी समिति में फर्जी पंजीयन का खुलासा, एसडीएम ने दिए कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

By

Published : Apr 2, 2022, 11:14 PM IST

जबलपुर के घंसौर सेवा सहकारी समिति में गेहूं, चने का फर्जी पंजीयन करने का मामला सामने आया है. जिस पर शहपुरा एसडीएम ने समिति के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए है. इसमें 674 एकड़ रकबे पर फर्जी पंजीयन का खुलासा हुआ है. (Ghansaur Service Cooperative Society Fake Registration )

fake registration in jabalpur mp
समिति प्रबंधक व कंप्यूटर ऑपरेटर पर होगी एफआईआर

जबलपुर। घंसौर सेवा सहकारी समिति में गेहूं, चने का फर्जी पंजीयन करने का मामला सामने आया है, जिसके तहत शहपुरा एसडीएम ने समिति के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं. समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी के लिए जमीन के फर्जी सर्वे नंबर के आधार पर समिति के कर्मचारियों ने पंजीयन किया था. जिसमें 674 एकड़ रकबे पर फर्जी पंजीयन का खुलासा हुआ है. (Ghansaur Service Cooperative Society Fake Registration )

घुंसौर सेवा सहकारी समिति में फर्जी पंजीयन का खुलासा

जांच में सामने आई अनियमितता:जांच रिपोर्ट में बताया गया कि समिति प्रबंधक मुन्ना लाल साहू, ऑपरेटर अमित नारायण ने ग्राम पौड़ी के किसान सुभाष पटेल के नाम पर ग्राम कुलोन एवं कुशली के 185 किसानों की 133 एकड़ जमीन का पंजीयन किया गया है. अशोक के नाम पर ग्राम गुदरई, खिरकाखेड़ा, इमलिया के 49 किसानों की 27 एकड़ जमीन का पंजीयन किया गया. इसके साथ ही ग्राम पौड़ी के रामसिंह के नाम पर रमखिरिया, पौड़ी, तिन्हेटा के 124 किसानों की 110 एकड़ जमीन का फर्जी पंजीयन किया गया है.

घुंसौर सेवा सहकारी समिति में फर्जी पंजीयन का खुलासा
घुंसौर सेवा सहकारी समिति में फर्जी पंजीयन का खुलासा,

एसडीएम को मिली थी शिकायत:शहपुरा एसडीएम अनुराग सिंह के मुताबिक, घंसौर सेवा सहकारी समिति की शिकायत आई थी. पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई थी. कमेटी ने पूरे मामले की जांच की, जिसमें भारी अनियमितता सामने आई है. आरोपियों पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल 674 एकड़ रकबे पर फर्जी पंजीयन का खुलासा हुआ है. जांच में और भी फर्जी पंजीयन पाए जाने की संभावना जताई जा रही है.

घुंसौर सेवा सहकारी समिति में फर्जी पंजीयन का खुलासा,
घुंसौर सेवा सहकारी समिति में फर्जी पंजीयन का खुलासा,

ABOUT THE AUTHOR

...view details