मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर: शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे लूट और चोरी

पुलिस ने नशे के आदी तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पुछताछ कर जांच में जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 27, 2019, 12:09 AM IST

जबलपुर। लूटपाट, चोरी, गैंगरेप जैसी अनेक वारदात को अंजाम दे चुके तीन आरोपियों को खमरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर बदमाशों की तलाश में जबलपुर और कटनी पुलिस लगी हुई थी. खमरिया पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के आदी तीनों आरोपियों को वेस्टलैंड के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है.

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों ने थाना खमरिया अंतर्गत रिटायर्ड कर्नल के घर से कार सहित कीमती सामान चोरी किये थे. वहीं थाना बरेला में चाकू की नोक पर तीनों आरोपियों ने गैंगरेप किया था. साथ ही थाना सिहोरा में ट्रक में चोरी को अंजाम दिया गया था. यहीं नहीं कटनी के उमरिया पान से टाटा मैजिक चोरी के साथ-साथ 16 वारदातों को इन तीनों युवकों ने अंजाम दिया है, जिसके चलते जबलपुर और कटनी पुलिस इन आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपियों के नाम बल्लू थापा, महेंद्र पटेल और सूरज कुमार हैं. तीनों ही आरोपी नशे के आदी हैं, वह नशे का शौक पूरा करने के लिए ही चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते थे. एसपी अमित सिंह ने बताया बल्लू थापा हाल ही में जेल से छूटा था. जिसके बाद उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं.

पुलिस पूछताछ में बल्लू थापा ने बताया कि बरेला में गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की कार से तीनों ही आरोपी कटनी के उमरिया पान चले गए थे. जहां पर उन्होंने ट्रक के पार्ट्स की चोरी की, जिसके बाद थाना कुंडम में एक महिला को चाकू दिखाकर उसका मंगलसूत्र लूट लिया. ऐसी ही 6 वारदातों को तीनों आरोपियों ने एक के बाद एक अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों से अब तक लाखों रुपए का माल बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details