जबलपुर।ईटीवी भारत आज आपको गणेश पूजा का 1000 साल पुराना इतिहास बताने जा रहा है. दरअसल संस्कारधानी जबलपुर के संग्राहलय में 10वीं शताब्दी की गणेश प्रतिमाएं रखी हुई हैं. 1000 साल पुरानी नृत्य गणेश की यह अद्भुत प्रतिमा, कलचुरी कालीन की बताई जाती है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जबलपुर के आसपास के इलाकों में 10वीं शताब्दी से भगवान गणेश की पूजा होती आ रही है. ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट पढ़ें और जानें 1000 हजार साल पुरानी इस प्रतिमा के बारे में.
पूरे भारत में नृत्य गणेश प्रतिमा मिलना मुश्किल
जबलपुर के संग्रहालय में एक नृत्य गणेश की प्रतिमा रखी हुई है. कैमोरी पत्थर से बनी इस अद्भुत प्रतिमा को कटनी से लाया गया था. इस प्रतिमा में भगवान गणेश नृत्य की मुद्रा में दिखते हैं, और उनकी आठ भुजाएं हैं. पुरातत्व के जानकार रामकुमार बताते हैं कि गणेश की यह प्रतिमा अद्भुत है, इसमें गजब का सौंदर्य है और धार्मिक नजरिए से भी इसका अलग महत्व है. रामकुमार ने कहा कि भगवान गणेश को सामान्य तौर पर विराजित मुद्रा में बताया गया है, लेकिन 10वीं शताबदी के कलाकार ने प्रतिमा में गणेश को नृत्य मुद्रा में दर्शाया.
तेवर ग्राम में भी मिले थे 10वीं शताब्दी के गणेश