जबलपुर।गणेश चतुर्थी के मौके पर सभी गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. जबलपुर के ग्वारीघाट में एक ऐसा अनोखा गणेश मंदिर है, जहां सरकारी दफ्तरों की तरह ही अर्जी लगाई जाती है. सरकारी दफ्तरों में लगी अर्जी पूरी हो या ना हो, लेकिन जबलपुर के सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में लगी अर्जी जरूर पूरी होती है. हर साल गणेश उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं, और गजानन के सामने अपनी अर्जी लगाते हैं. ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में भगवान गणेश के इस प्राचीन मंदिर के बारे में जानें...
ऐसे लगाई जाती है गजानन के सामने अर्जी
श्रद्धालु मंदिर में बैठे पुजारियों के रजिस्टर में अपनी मनोकामना लिखवाते हैं. श्रद्धालुओं की मनोकामना जिस नंबर से लिखी जाती है, उस नंबर की एक पर्ची एक नारियल से बांधकर भगवान के चरणों में समर्पित कर दी जाती है. लोगों का ऐसा मानना है कि ऐसा करने से उनकी मनोकामनाएं भगवान सुन लेते हैं और उन्हें पूरा कर देते हैं. मनोकामनाएं से जुड़े हुए ऐसे ही हजारों नारियल यहां रखे हुए हैं. 30-40 सालों से जबलपुर के सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में इसी तरीके से लोग अर्जी लगाते रहे हैं. जब भी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह दोबारा मंदिर जाते हैं, और पूजा-अर्चना कर उन्हें धन्यवाद देते हैं.