जबलपुर।बरगी विधानसभा में 72 घंटों के अंदर दो मासूम बच्चे रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए, जिससे पूरे जिले में सनसनी फैली हुई है. बरगी की शहपुरा तहसील अंतर्गत बिल पठार गांव से गुरुवार की सुबह 2 साल की हिमांशी गायब हो गई थी. और 36 घंटे बाद, पास के ही गांव में उसकी लाश मिली थी. इस घटना को लोग भूले नहीं पाए थे कि बरगी के ही दादरा गांव में 4 माह का मासूम बच्चा आधी रात को माता पिता के साथ सोते समय अचानक गायब हो गया.
बरगी में चार माह के बच्चे का अपहरण, 3 दिन में जिले की दूसरी घटना
बरगी विधानसभा में 72 घंटों के अंदर दो मासूम बच्चे रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए हैं, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. इससे पहले गुरुवार की सुबह 2 साल की हिमांशी गायब हो गई थी. और 36 घंटे बाद उसकी खेत में लाश मिली थी. अब इस नए मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
शनिवार सुबह परिजनों ने बरगी थाने में मासूम रियान के गायब होने की सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से और ग्रामीणों से पूछताछ की. बच्चे को गायब हुए 36 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बच्चे के पिता के मुताबिक शुक्रवार की रात बच्चा पास में ही सो रहा था. रात के करीब जब 11 बजे उनकी नींद खुली तो बच्चा बिस्तर पर नहीं था.उसने अपनी पत्नी को उठाकर उससे पूछा तो उसने बताया कि उसे भी नहीं मालूम रियान कहां गया, इसके बाद बच्चे के पिता गांव में रहने वाले चाचा के घर गए और उन्हें घटना की जानकारी दी. परिवार के सदस्यों ने रात भर गांव और आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन मासूम रियान का कहीं पता नहीं चल सका. हलांकि उनकी शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी, क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वाड की टीम गांव पहुंचकर बच्चे की तलाश करने का प्रयास कर रही है.