जबलपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने प्रदेश सरकार से गरीबों को लिए राहत राशि की मांग की है. तरुण भनोट ने कहा कि गरीब परिवार को नकद 10 से 15 हजार की मदद तत्काल की जाए. जिससे कि गरीब अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. क्योंकि प्रदेश में गरीबों की हालत बिगड़ती जा रही है.
ईटीवी भारत से खास बात करते हुए पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि आज प्रदेश की जनता की हालत ठीक नहीं है. बीते 40 दिनों से लगे लॉकडाउन में गरीब जनता पूरी तरह से पिस गई है. आज लोगों के पास खाने को कुछ नहीं है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान बिल्कुल नहीं दे रही है.
तरुण भनोट ने कहा कि वित्तीय स्थिति का रोना रोने वाली बीजेपी सरकार जब 40 हजार करोड़ का सरकार कर्ज ले सकती है तो क्या जनता के लिए 5 से 10 हजार करोड़ रुपए क्या भारी पड़ जाएगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि ये पूरा पैसा जनता का है जो कि जनता बाद में सरकार को टैक्स के रूप में वापस भी कर देगी, लेकिन अभी जनता को सरकार से मदद की बहुत उम्मीद है. इसलिए तत्काल उनकी मदद की जाए.
घमंड ना करें शिवराज सिंह चौहान-पूर्व मंत्री तरुण भनोट
पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि शिवराज सरकार घमंड ना करें कि वो अपनी जेब से जनता को रुपए देकर मदद नहीं कर रहे हैं, ये पूरा पैसा जनता का है जो कि जनता के बीच ही जा रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की गरीब जनता को अपना घर चलाने के लिए एक-एक रुपए के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. बावजूद इसके सरकार वित्तीय स्थिति का रोना रो रही है. सरकार के पास रखा खजाना किसी बादशाह, राजा या नवाब का नहीं है. ये जनता का पैसा है इसलिए जनता को तत्काल दिया जाना चाहिए.