जबलपुर।वित्तमंत्री तरुण भनोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बजट में मध्य प्रदेश के साथ बड़ा धोखा किया गया है. केंद्र सरकार ने प्रदेश के हिस्से में 14 हजार करोड़ रुपए की कटौती कर दी है, साथ ही भनोत ने ये भी कहा कि जीएसडी का जो पैसा प्रदेश सरकार को मिलना चाहिए था, वो भी नहीं मिला है. वित्त मंत्री ने कहा कि, बजट में कटौती का असर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर पड़ रहा है
केंद्र सरकार पर बरसे तरूण भनोत वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र सरकार जानबूझकर मध्य प्रदेश के हिस्से का पैसा नहीं दे रही. प्रदेश को पिछले वित्त वर्ष में 55 हजार करोड़ रूपया मिला था और इस बार 63 हजार करोड़ की उम्मीद थी, इसी के आधार पर सरकार ने अपना बजट बनाया और विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की थी.
केंद्र सरकार ने दिया कम पैसा
भनोत ने कहा कि, केंद्र सरकार ने मात्र 49 हजार करोड़ रुपया ही प्रदेश सरकार को दिया. इसकी वजह से राज्य की योजनाओं में लगभग 14 हजार करोड़ रुपया कम दिया, जिसने प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर असर डाला है. केंद्र सरकार से पैसे मांगने की पूरी कोशिशें जारी हैं, लेकिन केंद्र सरकार पैसा देने को तैयार नहीं है. तरुण भनोत का कहना है कि, वो लोकतंत्र में जितने भी तरीके हो सकते हैं, उन सभी तरीकों से राज्य का हिस्सा केंद्र से लेकर रहेंगे.
बनाएंगे प्रदेश का बेहतर बजट
प्रदेश के आगामी बजट पर तरुण भनोत ने कहा कि, प्रदेश सरकार बेहतर बजट बनाएगी. जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. केंद्र सरकार भले ही इस मामले में फेल हुई है. लेकिन हम प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित हैं और उसी दिशा में काम कर रहे हैं, कि भले ही में राज्य सरकार के पास पैसे कम हों, लेकिन जनहित की योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी.