जबलपुर।शहर में पिछले दिनों एक युवक ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद युवक के परिजनों ने मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. मृतक के परिजनों ने युवती के भाई और ग्वारीघाट थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें लिखा था कि उसके ऊपर झूठा केस लगाते हुए मारपीट की गई है. इतना ही नहीं उसके पिता को भी युवती के भाइयों और ग्वारीघाट थाना पुलिस के द्वारा परेशान किया गया था. मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा बुढ़ापे का एकमात्र सहारा था. परिजनों ने एसपी से मिलकर इस मामले में एक उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
जबलपुरः आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार - Cavity from SP for action on culprits
जबलपुर में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में उसके परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
![जबलपुरः आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार SP Siddharth Bahuguna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7798948-thumbnail-3x2-sm.jpg)
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा
युवक की की मां ने एसपी को बताया कि युवती के परिजनों ने न सिर्फ उसके बेटे के साथ मारपीट की थी बल्कि सबके सामने उसके पति के साथ ही मारपीट की थी. इसी बात से आहत दुखी होकर लकी ने आत्महत्या का कदम उठाया है. वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ा कार्रवाई की बात कही है.