मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Fake Remedisvir Case : गुजरात से जबलपुर लाए गए चारों आरोपी, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे - गुजरात से जबलपुर लाए गए आरोपी

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त में लिप्त चार अन्य आरोपियों को प्रोटेक्शन वारंट में जबलपुर लाया गया है. अब इन चारों आरोपियों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

Fake Remedisvir Case
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन केस

By

Published : Jun 17, 2021, 2:31 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:19 AM IST

जबलपुर।नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में एक तरफ लिप्त जबलपुर स्थित सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा, उसके बेटे और पत्नी सहित 6 लोगों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं अब इसी नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त में लिप्त चार अन्य आरोपी जो कि गुजरात पुलिस की गिरफ्त में थे, उन्हें बुधवार को प्रोटेक्शन वारंट में जबलपुर लाया गया है. अब इन चारों आरोपियों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन केस

गुजरात में हुए थे गिरफ्तार

गुजरात पुलिस की गिरफ्त में आए चार आरोपी सपन जैन, सुनील मिश्रा, पुनीत शाह और कौशल वोरा को बुधवार की सुबह जबलपुर लाया गया, जहां उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया. इस दौरान एसआईटी प्रमुख रोहित कासवानी सहित कई पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल में थे. नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में चारों आरोपियों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए थे.

इलाज की आड़ में खोला दवाखाना, फिर जमकर मरीजों को लूटा !

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री से शहर पहुंची थी खेप

एसआईटी प्रमुख रोहित कासवानी ने बताया कि हमारी टीम गुजरात गई हुई थी और चारों को प्रोटेक्शन वारंट में लेकर जबलपुर आई है, जहां उनको गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कौशल वोरा और पुनीत शाह ने गुजरात के सूरत में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री डाली थी और वहीं नकली इंजेक्शन की खेप सपन जैन के माध्यम से जबलपुर और इंदौर लाई गई थी.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details