मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नकली सिपाही बन किया अपहरण, 50 हजार मांगी फिरौती, 400 में हुई रिहाई - जबलपुर फेक क्राइम ब्रांच

जबलपुर में कुछ युवकों ने नकली पुलिसकर्मी बन एक युवक का अपहरण किया. जहां 50 हजार की फिरौती की उन्होंने मांग. लेकिन फिरौती ना मिलने पर आरोपियों ने 400 रुपए में ही युवक को छोड़ दिया.

Accused released young man for Rs 400 in jabalpur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2021, 7:50 PM IST

जबलपुर।क्राइम ब्रांच पुलिसकर्मी बनकर एक युवक का अपहरण कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी कृष्णा ने ही पुरानी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश रची थी.

50 हजार रु से मांगना शुरू की फिरौती, 400 लेकर चलते बने

पुलिस के मुताबिक लालपुर निवासी रितिक कुरील जब 16 दिसंबर की रात अपने घर के बाहर घूम रहा था. तभी एक बाइक में दो युवक उसके पास पहुंचते हैं और खुद को क्राइम ब्रांच पुलिसकर्मी बताकर उसे शराब बेचने के मामले में जबरन बाइक में बैठाकर तिलवारा घाट ले जाते हैं. इस दौरान आरोपी युवक के परिजनों से 50 हजार रु रिश्वत की मांग करते हैं. जिस पर ऋतिक के परिजन अपनी असहमति जताते हैं तो फिर अपहरणकर्ता उससे 20000, तो कभी 10000, तो कभी 5000 और मागंते हैं. जब यह रुपए भी उन्हें नहीं मिलते है तो फिर ऋतिक के पास रखे 400 रुपए लेकर आरोपी उसे मेडिकल कॉलेज के पास छोड़कर फरार हो जाते हैं.

आरोपी गिरफ्तार

रितिक की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अपहरणकर्ताओं में मुख्य आरोपी कृष्णा केवट का ऋतिक से पुराना विवाद चल रहा था. जिस पर उसने ऋतिक को धमकाने के लिए अपने साथी आकाश राहुल और दीपक के साथ मिलकर यह पूरा षड्यंत्र रचा था. पूरे प्लान के तहत आकाश और दीपक ऋतिक के घर जाकर खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिसकर्मी बताते हुए उसे अवैध शराब बेचने के मामले में जबरन बाइक में बैठाकर तिलवारा घाट लेकर चले जाते हैं. फिलहाल आज पुलिस ने चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपियों से मिले बंदूक सहित और कई अन्य हथियार

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट थाना पुलिस जब पीएचई ललपुर के पास दबिश देती है तो चारों ही आरोपी राहुल- दीपक- कृष्णा और आकाश वहां पर हथियारों के साथ बैठे रहते हैं. इस दौरान क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट थाना पुलिस घेराबंदी कर चारों ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बंदूक,चाकू,कारतूस सहित अन्य धारदार हथियार बरामद किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details