मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सांसद का गांव: फग्गन सिंह कुलस्ते के गोद लिए ददर गांव में कई साल से सूखे पड़े हैं हैंडपंप, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण - Faggan Singh Kulaste adopted Dadar village

ददर गांव को केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गोद लिया है, इसके बावजूद भी गांव में विकास कार्य जीरो है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव जल संकट से जूझ रहा है. ईटीवी भारत की टीम को रियलिटी चेक में पता चला कि यहां सालों से लगे हैंडपंप सूखे पड़े हैं और भीषण गर्मी में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं. (jabalpur water crisis)

jabalpur water crisis
जबलपुर जल संकट

By

Published : May 6, 2022, 9:17 PM IST

जबलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही देश के विकास के लिए नई योजनाओं का दम भरते हों, लेकिन हकीकत ये है कि उनकी योजनाएं नाकाम साबित हो रही है. ऐसी नाकाम योजनाओं में से एक है सांसद आदर्श ग्राम योजना. इस योजना के तहत सांसदों ने गांव को गोद लेकर विकास के सपने दिखाए थे. ऐसे ही केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी मंडला की ददर गांव को गोद लिया था, लेकिन आलम यह है कि इस गांव के लोग पीने के लिए बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. (jabalpur water crisis)

फग्गन सिंह कुलस्ते ने गोद लिया ददर गांव

मिलों दूर चलकर प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण: ददर गांव का आलम ये है कि यहां पानी नहीं आने की वजह से ग्रामीणों को गांव के बाहर से पानी लाना पड़ता है. मजबूरी में गांव के लोगों को मिलों दूर जाकर पीने के पानी की व्यवस्था करना पड़ रही है. सैकड़ों ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए उबड़ खाबड़ रास्तों से गुजरकर जंगलों के बीच जाना पड़ रहा है, रोजाना इसी तरह ये ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. ग्रामीण महिलाओं का आधा दिन पानी लाने में ही गुजर जाता है, जिसकी वजह से मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले परिवारों के सामने अब आर्थिक संकट भी पैदा हो रहा है. (Faggan Singh Kulaste adopted Dadar village)

गांव का रियलिटी चेक:ग्रामीण बताते हैं कि रास्ता इतना खराब है कि कई बार हम गिरकर घायल भी हुए हैं. इस गांव को केंद्रीय मंत्री ने गोद लिया है यहां रहने वाले ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. ईटीवी भारत ने गांव में रियलिटी चेक किया तो ग्रामीणों ने बताया कि-

हम सुबह पानी के लिए अपने घरों से निकल जाते हैं, रास्ता लंबा है और तेज धूप के चलते पानी घर तक पहुंचाने की जद्दोजहद भी बनी रहती है. इस कठिनाइयों के बीच हम बूंद-बूंद पानी ला पाते हैं.' ग्रामीणों का कहना है कि 'मंत्री जी गोद लिए हुए गांव को भूल चुके हैं.' ग्रामीणों ने कई बार गांव के खराब हैंडपंप और सूखे कुंए की शिकायत भी केंद्रीय मंत्री से की है, लेकिन आज तक उस ओर मंत्री जी ने ध्यान नहीं दिया है.

ग्रामीण

कांग्रेस का मंत्री जी पर निशाना: इस गांव में पानी की कमी को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस ने अब मंत्री कुलस्ते को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने केंद्रीय मंत्री की राजनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि-

'फग्गन सिंह कुलस्ते बीते 30 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. उनके द्वारा गोद लिए गांव की स्थिति अगर इस तरह है, तो देश के अन्य गांवों में पीने के पानी के क्या हालात होंगे यह जग जाहिर है.' कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, उनके द्वारा गोद लिए गए ददर गांव के लिए मैं एक टैंकर स्वीकृत करता हूं, और जल संकट दूर करने का प्रयास भी करूंगा.

अशोक मर्सकोले, विधायक, कांग्रेस

सांसद का गांव: नकुलनाथ ने लिया था गोद, अब बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग

कुलस्ते बोले मैं खुद कुएं का पानी पी रहा हूं:कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस विधायक पर हमला करते हुए कहा, 'उन्होंने टैंकर देने की घोषणा की है, अच्छी बात है पर यह उनका फर्ज भी है, क्योंकि वह वहां के विधायक हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पानी की समस्या हर जगह है, मैं भी कष्ट में हूं, मैं खुद कुएं का पानी पी रहा हूं. (people struggling for water in jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details