जबलपुर।मध्यप्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन विधानसभा से पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां सत्ता का सेमीफाइनल मान रही है. लिहाजा पूरी ताकत के साथ दोनों पार्टियां नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव जीतने की तैयारी में जुट गई हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सी.पी मित्तल लगातार प्रदेश का दौरा भी कर रहे हैं. ईटीवी भारत के कार्यक्रम फेस टू फेस में हमने बात की सीपी मित्तल से. आइये जानते हैं चुनावों को लेकर क्या कहा सीपी मित्तल ने.
सवाल:2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस की किस तरह से तैयारी है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनाई जाए?
जवाब:आने वाला समय बताएगा कि 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इतना ही नहीं साथ में 50 सीट इस मर्तबा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बढ़ेगी. मेरा ऐसा सोचना है कि चुनाव की तैयारी समय के साथ नहीं होती है. जैसे ही चुनाव खत्म होता है उसके अगले दिन से हम फिर चुनाव की तैयारी में जुट जाते हैं.
सवाल:2018 में भी एमपी में आप की सरकार बनी थी पर महज 15 माह के बाद ही सरकार गिर गई, कहीं ऐसा तो नहीं कि इस बार भी वही दोहराया जाए?
जवाब:क्या पता 2023 के पहले जिन लोगों ने कांग्रेस के साथ गद्दारी की थी, बीजेपी के साथ वही चीजें दोहराते हुए उनकी सरकार गिर जाए. क्योंकि कुछ बीजेपी के विधायक और जो कांग्रेस छोड़कर गए थे वह लोग भी कांग्रेस की लीडरशिप के संपर्क में हैं.
सवाल: 2018 में आखिर क्यों ऐसा माहौल बन गया कि 15 माह के भीतर ही कांग्रेस की सरकार गिर गई?
जवाब: अगर किसी के मन में गद्दारी आ जाए तो फिर उसके लिए कोई कुछ नहीं कर सकता. जिनको चोरी करना है वह चोरी करेगा और जिसे गद्दारी करनी है वह गद्दारी भी करेगा, उसे आप कब तक रोकेंगे.
सवाल:नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को 2023 की सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है, इस पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस क्या कवायद कर रही है?
जवाब: आप देख रहे होंगे कि बहुत लंबे समय से सरकार द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव को लटकाया जा रहा है. पंचायत चुनाव में ही भाजपा सरकार को उनकी हैसियत नजर आ रही है. इसीलिए बार-बार पार्षद, मेयर, नगर पालिका- नगर परिषद के चुनाव में देर की जा रही है. वहीं अब यह भी सामने आया है कि बरसात का कारण बताते हुए संभवत पार्षद के चुनाव को आगे खिसका दिया जाए.