जबलपुर।जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर कोदू प्रसाद तिवारी के करोड़ों के घोटाले के मामले में अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उसके बैंक लॉकर खंगालेगी. इसके लिए विशेष अदलात ने निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले ही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जबलपुर व सतना में एक साथ कार्रवाई कर कोदू प्रशाद तिवारी की संपत्ति कुर्की के साथ ही पेट्रोल पंप भी सील किया है.
ईओडब्ल्यू एसपी अनिल सोनी के मुताबिक कोदू प्रसाद तिवारी और उनके परिजनों के जबलपुर और सतना में जो बैंक लॉकर होने का पता चला है, उसे खोला जाएगा. इसके अलावा EOW ने कोर्ट के मार्फत जबलपुर, कटनी और सतना के कलेक्टरों के साथ ही जेडीए, नगर निगम को सूचना दी है कि कोदू प्रसाद तिवारी की संपत्ति की ना ही बिक्री की जाए और ना ही इनके जमीन और मकानों की रजिस्ट्री हो.