जबलपुर।आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गुरुवार सुबह रिटायर्ड प्रभारी जनपद सीईओ के घर पर रेड मारी है. प्रारंभिक कार्रवाई में ही रिटायर्ड सीईओ के पास से लाखों रुपए की बेनामी संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ जबलपुर-मंडला और भोपाल में छापा मारा है. रिटायर्ड सीईओ का नाम नागेंद्र यादव है जिसने लाखों रुपए की संपत्ति अर्जित कर रखी है. मामले की जानकारी के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है.
नौकरी के दौरान कमाए करीब एक करोड़ रुपए
जानकारी के मुताबिक, प्रभारी जनपद सीईओ नागेंद्र यादव ने पूरी नौकरी के दौरान करीब 11 लाख रुपए कमाए हैं, लेकिन जब ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच की तो पाया कि अभी तक इनके पास 97 लाख रुपए की संपत्ति है. नागेंद्र यादव ने जबलपुर, भोपाल और मंडला में भी अपने घर बना रखें हैं. आरोपी आदिवासी विभाग के एक छोटे से पद में था. उसने जुगाड़ से मंडला में प्रभारी जनपद सीईओ का चार्ज कई सालों तक अपने पास रखा था. इसी दौरान आरोपी ने बेनामी संपत्ति अर्जित की.
किराए के मकान में रहता था आरोपी