जबलपुर।भ्रष्टाचार की काली कमाई से महल खड़ा करने और अकूत संपत्ति जुटाने वाले 'द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया' जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन व बिशप पद से हटाए गए पीसी सिंह के बेटे और सहयोगियों पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पद पर रहते हुए पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष पाल सिंह को नियमों को ताक पर रखकर आइसीएससी कोएड क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था, अब ईओडब्ल्यू जल्द ही पीयूष को प्राचार्य पद से हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा.Action on Bishop
आठ सहयोगियों को नोटिस:बता दें कि पीसी सिंह के आठ सहयोगियों को भी नोटिस जारी कर ईओडब्ल्यू के कार्यालय में बुलाया गया है, बताया जा रहा है कि पीसी सिंह के बेटे पीयूष की स्कूल में बतौर प्राचार्य पदस्थापना से लेकर उसके द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों और मिलने वाले वेतन सहित अन्य सभी जानकारियां ईओडब्ल्यू ने जुटा ली हैं. वहीं, ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह के सबसे करीबी माने जाने वाले सुरेश जैकब के घर पर भी शनिवार को नोटिस चस्पा किया था. जैकब के अलावा अन्य सात लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे, इनमें से कुछ स्कूल के अधिकारी कर्मचारी और कुछ ट्रस्ट के सदस्य हैं.