मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

युवा इंजीनियर ने बनाया ऐसा ड्रोन जो घंटेभर में 20 एकड़ जमीन पर करेगा दवा का छिड़काव - Madhya Pradesh

शहर के एक युवा इंजीनियर ने किसानों के लिए एक ड्रोन बनाया है. इस ड्रोन की खास बात यह है कि ये एक घंटे में 20 एकड़ तक की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर सकता है.

By

Published : Feb 5, 2019, 10:26 PM IST

जबलपुर। शहर के एक युवा इंजीनियर ने किसानों के लिए एक ड्रोन बनाया है. इस ड्रोन की खास बात यह है कि ये एक घंटे में 20 एकड़ तक की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर सकता है. इस ड्रोन के पेटेंट के लिए दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल ने लोकसभा में भी इसे उठाया है.

माना जा रहा है कि ये ड्रोन किसानों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. इस ड्रोन को बनाने में इंजीनियर अभिनव सिंह ने 3 लाख रुपये खर्च किए हैं. एग्रीकल्चर में काम आने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरा बनाने वाले युवा इंजीनियर ने बताया कि इस ड्रोन को बनाने में उन्हें 6 महीने का वक्त लगा है, जिसकी लागत करीब 3 लाख रुपये आई है. इंजीनियर अभिनव सिंह का कहना है कि किसानों की समस्या को देखते हुए और खेती को आसान बनाने के मकसद से ये अविष्कार किया गया है. यह ड्रोन 20 किलो वजनी होगा और इसमें 30 लीटर तरल दवा को मिलाकर 1 घंटे में 20 एकड़ तक के रकबे में दवा का छिड़काव किया जा सकता है.

अभिनव सिंह ने बताया कि खेत में दवा छिड़काव को अगर सामान्य तरीके से किया जाए, तो एक दिन में सिर्फ 10 एकड़ तक ही कवर होता है. लेकिन अगर ड्रोन की मदद से फसलों में छिड़काव किया गया, तो सिर्फ 1 घंटे में 20 एकड़ तक किया जा सकता है. अभिनव के इस ड्रोन को पेटेंट की अनुमति के लिए लोकसभा में यह मुद्दा दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल ने उठाया है. माना जा रहा है कि अगर खेती-किसानी के लिए लाभकारी इस ड्रोन को मंजूरी मिल जाती है, तो किसानों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details