जबलपुर।प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा अनुसार किसानों को 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के कार्य को प्राथमिकता दी जाए. इसके लिए तैयारियां अभी से प्रारंभ की जाएं. उन्होंने ट्रांसफार्मर और फीडर में ओवरलोडिंग तथा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करनी है उन्हें तुरंत चिह्नित कर बदले जाएं ताकि रबी सीजन में ट्रांसफार्मर फेल होने की दर पर नियंत्रण रखा जा सके. रबी सीजन के पहले ट्रांसफार्मरों और सभी लाइनों का मेंटेनेंस निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्राथमिकता से पूरा किया जाए.
रबी सीजन के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध है :साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि रबी सीजन के लिए पर्याप्त विद्युत उपलब्धता के साथ ट्रांसफार्मर भी भरपूर मात्रा में हैं. अतः फील्ड के अधिकारी ट्रांसफार्मर फेल्यूर की रिपोर्टिंग तुरंत दर्ज करें ताकि फेल होने वाले ट्रांसफॉर्मर को समय पर बदला जा सके. ट्रांसफार्मर फेल्यूर की सूचना जीआईएस में दर्ज नहीं कराने वाले फील्ड अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि यदि उपभोक्ता की ट्रांसफार्मर फेल होने की शिकायत किसी कारण से 1912 पर दर्ज नहीं हो पाती है और फील्ड अधिकारी के संज्ञान में आते ही ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए. प्रमुख सचिव संजय दुबे ने फील्ड अधिकारियों को हर मीटर पर क्यूआर कोड चस्पा करवाने के साथ तथा राजस्व वसूली समय पर करने के निर्देश दिए.