मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Emergency Landing of SpiceJet flight: बाल-बाल टला हादसा, केबिन से धुआं निकलने के बाद जबलपुर आ रहे विमान की आपात लैंडिंग - emergency landing of spicejet flight going from delhi to jabalupr

दिल्ली से जबलपुर आने वाले एक स्पाइसजेट विमान में आज सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं देखा गया, जिसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतारा आया. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.(emergency landing of spicejet flight)

emergency landing of spicejet flight
केबिन से धुआं निकलने के बाद जबलपुर आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Jul 2, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 12:47 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट विमान में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया, दरअसल जब पायलट ने केबिन में धुआं देखा तो इमरजेंसी लैंडिंग कराने हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौट गया. बता दें कि जब हादसा हुआ तो विमान लगभग 5,000 फीट की ऊंचाई पर था, हालांकि चालक की सूझ-बूझ से हादसा होने से टल गया. (emergency landing of spicejet flight)

केबिन से धुआं निकलने के बाद जबलपुर आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से जबलपुर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में अचानक ही गड़बड़ी आ गई, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट में ही प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. जानकारी के मुताबिक जैसे ही विमान उड़ान भरा तभी उससे चिंगारी उठने लगी जिसके बाद पूरे विमान में धुआं भर गया. फिलहाल घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें केबिन से धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है. इसी वीडियो में बाद में यात्रियों को दिल्ली लौटने के बाद विमान से बाहर निकलते हुए भी दिखाया गया है."

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से जबलपुर के लिए जाने वाला एक स्पाइसजेट विमान आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौट आया, 5,000 फीट की ऊचाई पर जब चालक दल ने केबिन में धुआं निकलते देखा तो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है.
-प्रवक्ता, स्पाइसजेट

Last Updated : Jul 2, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details