मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आखिर क्यों पुलिस SP खुद चलकर आए फरियादी पति-पत्नी की मदद को- जानें वजह

जबलपुर में एक दम्पति ने एसपी कार्यालय पहुंच कर अपने ही पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एसपी को अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि जिन बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा किया. उन्होंने ही अब घर से निकाल दिया है. हालांकि व्यथा सुनकर एसपी ने बुजुर्ग दम्पति को मदद का आश्वासन दिया और उन्हें निजी वाहन से घर पहुंचवाया है. Father son dispute in Jabalpur . father complaint against son in jabalpur police .

Father son dispute in jabalpur
जबलपुर में एसपी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग

By

Published : Mar 26, 2022, 12:33 PM IST

जबलपुर :एक बुजुर्ग दम्पति ने एसपी कार्यालय पहुंच कर अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. 77 वर्षीय बुजुर्ग ने एसपी को अपनी आप बीती बताते हुए बताया कि उसके बेटे ने उसे बेघर कर दिया है. बुजुर्ग दम्पति की व्यथा सुनकर एसपी ने मदद का आश्वासन दिया और अधारताल थाना प्रभारी को बुजुर्ग के बेटों को थाने बुलाकर न सिर्फ पूछताछ करने बल्कि माता-पिता को घर भी दिलाने का निर्देश दिए है.

लड़के नहीं दे रहे साथ :अधारताल थाना क्षेत्र के कटरा में रहने वाले शेख गफ्फार ने एसपी को बताया कि उसके तीन बेटे हैं. जैसे तैसे मकान बनवाया था. पर आज उसी मकान से बेटे ने निकाल दिया. 22 दिन तक बुजुर्ग दम्पति अपनी बेटी के घर मे थे. अब बेटी पर बोझ नही बनना चाहते इसलिए अधारताल पहुंचे लेकिन बेटों ने बेघर कर दिया.

ये भी पढ़ें -जादू-टोना के शक में हत्या : जबलपुर में परिवार के सदस्यों की बिगड़ी तबीयत तो काट दी बुजुर्ग की गर्दन

भूखे प्यासे भटक रहे बुजुर्ग :शेख गफ्फार और उनकी पत्नी आमना बी घर होते हुए भी दर-दर भटक रहे हैं. बुजुर्ग बताते हैं की वह पिछले 3 दिन से घर के बाहर पड़े हैं. बेटे बोझ समझ कर घर पर रहने की जगह देने को तैयार नहीं हैं. Father son dispute in Jabalpur . father complaint against son in jabalpur police .

ये भी पढ़ें -Online Shopping Fraud : ऑनलाइन बुक किया था मोबाइल , बॉक्स खोला तो निकली लक्ष्मी जी की मूर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details