जबलपुर :एक बुजुर्ग दम्पति ने एसपी कार्यालय पहुंच कर अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. 77 वर्षीय बुजुर्ग ने एसपी को अपनी आप बीती बताते हुए बताया कि उसके बेटे ने उसे बेघर कर दिया है. बुजुर्ग दम्पति की व्यथा सुनकर एसपी ने मदद का आश्वासन दिया और अधारताल थाना प्रभारी को बुजुर्ग के बेटों को थाने बुलाकर न सिर्फ पूछताछ करने बल्कि माता-पिता को घर भी दिलाने का निर्देश दिए है.
लड़के नहीं दे रहे साथ :अधारताल थाना क्षेत्र के कटरा में रहने वाले शेख गफ्फार ने एसपी को बताया कि उसके तीन बेटे हैं. जैसे तैसे मकान बनवाया था. पर आज उसी मकान से बेटे ने निकाल दिया. 22 दिन तक बुजुर्ग दम्पति अपनी बेटी के घर मे थे. अब बेटी पर बोझ नही बनना चाहते इसलिए अधारताल पहुंचे लेकिन बेटों ने बेघर कर दिया.