मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Dussehra 2022: रावण का भक्त है जबलपुर का यह शख्स, बेटों के नाम भी मेघनाद और अक्षयकुमार रखे - जबलपुर के शख्स ने की रावण की पूजा

जबलपुर के पाटन में एक ऐसा शख्स है जो रावण को अपना भगवान मानता है और उनकी पूजा करता है. वो बीते 40 सालों से रावण की पूजा करते आ रहे हैं. नवरात्रि के समय पर जब वे रावण की प्रतिमा रखते हैं तो क्षेत्र के लोग उन्हें पूरा सहयोग करते हैं, और धूमधाम से रावण की शोभायात्रा भी निकालते हैं. dussehra 2022, ravan worshiped by jabalpur man, mp ravan worshiped, jabalpur man ravan devotee

dussehra 2022
दशहरा 2022

By

Published : Oct 4, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 6:51 PM IST

जबलपुर।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पूजा तो होती है. भगवान राम के करोड़ों भक्त आपने सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि रावण की भी पूजा होती है. जबलपुर के पाटन इलाके में एक शख्स ऐसा है जो रावण की पूजा करता है. हर साल नवरात्रि पर रावण की प्रतिमा भी स्थापित करता है, और जय लंकेश के नारे लगाता है. देखिए अनूठे भक्त की अनूठी भक्ति ईटीवी भारत पर, (dussehra 2022) (ravan worshiped by jabalpur man)

दशहरा 2022

रावण की करते हैं आराधना: जबलपुर के पाटन क्षेत्र में रावण की प्रतिमा और जय लंकेश के नारे लगाए जाते हैं. यहां रावण का दहन नहीं बल्कि उसकी पूजा की जाती है. संतोष नामदेव जो पेशे से टेलर हैं, लेकिन इनकी पहचान लंकेश भक्त के नाम से बनी हुई हैं. संतोष नामदेव की रावण भक्ति के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. जब ये छोटे थे तो रामलीला में रावण की सेना में सैनिक का किरदार निभाते थे. कुछ सालों बाद इन्हें रावण का किरदार निभाने का मौका मिला, और ये उस किरदार से इतना प्रभावित हुए कि उसे अपना गुरू और ईष्ट मान लिया. तब से यह रावणभक्ति का सिलसिला चला आ रहा है. संतोष नामदेव का मानना है कि रावण बहुत बुद्धिमान और ज्ञानी था. उसके अंदर कोई भी दुर्गण नहीं था. उसने जो भी किया वह अपने राक्षस कुल को तारने के लिए किया था. (mp ravan worshiped) (jabalpur man ravan devotee)

जबलपुर का व्यक्ति रावण भक्त
जबलपुर के शख्स ने की रावण की पूजा

MP के इस गांव में रावण का दहन नहीं सम्मान होता है, जय लंकेश से होता है अभिवादन

परिवार का मिला इनको पूरा सहयोग: रावण भक्त संतोष ने अपने दोनों बेटों का नाम भी मेघनाद और अक्षयकुमार रखा है, जो रावण के पुत्रों के नाम थे. उनके बच्चों को भी उनकी रावणभक्ति से कोई ऐतराज नहीं है. संतोष पिछले 40 वर्षों से रावण की भक्ति कर रहे हैं, और संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका मानना है कि जो कुछ भी उनके पास है वह सब रावण की भक्ति से ही मिला है. उनकी इस अनोखी भक्ति से आसपास के लोग काफी प्रभावित हैं. नवरात्रि के समय पर जब वे रावण की प्रतिमा रखते हैं तो क्षेत्र के लोग उन्हें पूरा सहयोग करते हैं, और धूमधाम से रावण की शोभायात्रा भी निकालते हैं. (mp ravan worshiped)

Last Updated : Oct 4, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details