जबलपुर। कोरोना महामारी का डेल्टा प्लस वेरियंट मध्यप्रदेश में फिर से दस्तक देने लगा है. जबलपुर में छह कोरोना मरीजों में डेल्टा प्लस वेरियंट (Delta Plus Variant Patients) की पुष्टि हुई है लेकिन अच्छी खबर यह है कि सभी मरीज जिनमें यह वेरियंट पाया गया था पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. इससे पहले इंदौर में भी दो मरीज मिले थे जिनमें डेल्टा प्लस वेरियंट वाले लक्षण मिले हैं. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली भेजी गई रिपोर्ट में इन मरीजों में भी डेल्टा प्लस वेरियंट मिलने की पुष्टि हुई है.
सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग
डेल्टा प्लस वेरियंट के जो ताजा मामले सामने आए हैं उनमें अच्छी बात यह है कि सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन नए केसों के सामने आने के बाद सतर्क हो गया है. आपको बता दें कि 2 महीने पहले भी जबलपुर में डेल्टा प्लस वेरियंट की एक महिला मरीज मिली थी. दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने तक सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके थे.
17 जुलाई को भेजे गए थे सैंपल
जिन मरीजों में कोरोना के डेल्टा वेरियंट के पुष्टि हुई है उन लोगों के सैंपल जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से 17 जुलाई को दिल्ली भेजे गए थे. जिन मरीजों केे सैंपल भेजे गए थे उनमें 1 सैंपल डिंडोरी के कोरोना पॉजिटिव मरीज का, चार नमूने जिला जबलपुर जिला अस्पताल और एक नमूना मिलेट्री हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित का था. रिपोर्ट आने से पहले ये सभी 6 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं, लेकिन सतर्कता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों से संपर्क कर उनकी दोबारा से स्वास्थ्य जांच करेंगी. मेडिकल कॉलेज से 29 जुलाई और 16 अगस्त को भी छह-छह कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.