जबलपुर।शहर में नशीले इंजेक्शन का काला कारोबार जोरों पर है. युवाओं को कम दामों में इंजेक्शन बेचकर नशे का आदी बनाया जा रहा है. डर है कि कहीं जबलपुर भी उड़ता पंजाब ना बन जाए. हालांकि जबलपुर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापामारी कर एक घर में छिपाकर रखे गये 11 सौ नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद की है.
आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस :जैसे छापेमारी की खबर नशे का सौदाकर को लगी, वह मौका पाकर भाग निकला. पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि बीते कई दिनों से नशीले इंजेक्शनो को लेकर शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद मरघटाई क्षेत्र में रहने वाले रवि तिवारी के घर पर सोमवार की शाम छापा मारा तो वह नहीं मिला.