मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur crime News कहीं जबलपुर ना बन जाए उड़ता पंजाब, 11 सौ नशीले इंजेक्शन जब्त - Drugs network Madhya Pradesh

जबलपुर में भी नशाखोरी कराने वाले सक्रिय हैं. ड्रग्स माफिया का जाल तोड़ने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद इन पर लगाम नहीं कस पा रही है. पुलिस ने एक युवक के घर पर छापा मारकर नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद की है. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इसका नेटवर्क क्या है. Drug injections seized, Drug injections Jabalpur MP, Drug smuggling active MP

Drug injections Jabalpur MP
जबलपुर 11 सौ नशीले इंजेक्शन जब्त

By

Published : Aug 23, 2022, 5:21 PM IST

जबलपुर।शहर में नशीले इंजेक्शन का काला कारोबार जोरों पर है. युवाओं को कम दामों में इंजेक्शन बेचकर नशे का आदी बनाया जा रहा है. डर है कि कहीं जबलपुर भी उड़ता पंजाब ना बन जाए. हालांकि जबलपुर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापामारी कर एक घर में छिपाकर रखे गये 11 सौ नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद की है.

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस :जैसे छापेमारी की खबर नशे का सौदाकर को लगी, वह मौका पाकर भाग निकला. पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि बीते कई दिनों से नशीले इंजेक्शनो को लेकर शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद मरघटाई क्षेत्र में रहने वाले रवि तिवारी के घर पर सोमवार की शाम छापा मारा तो वह नहीं मिला.

Rewa Crime News : ASI का बेटा निकला ब्राउन शुगर का एडिक्ट, 50 हजार का नशीला पदार्थ जब्त

इंजेक्शनों की कीमत 21 हजार :तलाशी के दौरान घर के पीछे छिपाकर रखे गये 11 सौ PAKAVIL नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 21 हजार रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी का पूरे क्षेत्र में नेटवर्क था और वह 20 से 50 रुपये में युवाओं को नशे की डोज बेचता था. बहरहाल, पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बरामद कर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसके द्वारा इतनी मात्रा में इंजेक्शन कहाँ से लाए गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details