जबलपुर। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने राजस्थान में चल रहे सियासी हलचल पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'राज्यपाल ने पद की गरिमा खत्म कर दी है. राज्यपाल अब बीजेपी के नौकर बनकर काम कर रहे हैं. देश में आरएसएस अपना अलग संविधान चला रही है'. गोविंद सिंह ने इशारों-इशारों में सीएम शिवराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, चिरायु हॉस्पिटल में बीजेपी के नेता मटरगस्ती करने जा रहे हैं.
गोविंद सिंह ने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. अगर बहुमत की कोई सरकार विधानसभा का सत्र बुलाना चाहती है, तो राज्यपाल को उसे बुलाने का निर्देश देना पड़ता है, लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं हो रहा है, क्योंकि बीजेपी और आरएसएस देश में अपना राज चला रही है.
'कोरोना पर सियासत कर रही बीजेपी'