जबलपुर।पनागर जनपद के सीईओ उदय राज सिंह को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, लखना ग्राम पंचायत के सचिव सोनेलाल पटेल से विभागीय जांच खत्म करने के नाम पर आरोपी 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था,जिसे योजना बनाकर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है.
रिश्वतखोर जनपद सीईओ गिरफ्तार 10 हजार की रिश्वत लेते जनपद सीईओ गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक जनपद पंचायत पनागर जनपद सीईओ उदयराज सिंह ने लखना ग्राम पंचायत के सचिव सोनेलाल पटेल से विभागीय जांच खत्म करने के एवज में बीस हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत सचिव सोनेलाल ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी, जहां जनपद सीईओ उदय राज ने सचिव को पैसे लेकर कार्यालय बुलाया था, कार्यालय में जैसे ही 10 हजार रुपये की रिश्वत सीईओ के हाथों में दी, वैसे ही लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, आरोपी सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
रिश्वतखोर सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 8500 रुपए की घूस लेने 15 Km दूर गया था SI, लोकायुक्त ने दबोचा
ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचार केवल अधिकारी ही करते हैं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों को भी इस बात की जानकारी है कि अधिकारी कर्मचारी भ्रष्ट हैं, लेकिन वह भी इस भ्रष्टाचार में अपने हिस्से की वजह से चुप रहते हैं और आम आदमी परेशान होता रहता है.