मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

35 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री गिरफ्तार, दुकान मूल्यांकन और मद परिवर्तन के लिए मांग रहा था पैसे - रिश्वतकोर उपयंत्री गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विपणन बोर्ड संभागीय कार्यालय कटंगा में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उपयंत्री को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.

35 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री गिरफ्तार
35 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2021, 3:13 PM IST

जबलपुर।जबलपुर लोकायुक्त ने कृषि उपज मंडी विजय नगर के कृषि विपणन बोर्ड संभागीय कार्यालय कटंगा में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान उपयंत्री को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. अचानक हुई लोकायुक्त की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया है. उपयंत्री ने दुकान का मूल्यांकन, मद परिवर्तन करने के बदले में आवेदक से 35 हजार रुपए की मांग की थी.

रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उपयंत्री रमाशंकर अग्निहोत्री ने दुकान का मूल्यांकन, मद परिवर्तन करने के बदले में आवेदक संदीप सुहाने से 35 हजार रुपए मांगे थे. जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त से कर दी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ा गया. आवेदक रिश्वत की रकम लेेकर कार्यालय पहुंचा पीछे लोकायुक्त की टीम भी पहुंच गई. रिश्वत की रकम लेते हुए टीम ने उपयंत्री को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

प्रियंका गांधी के एमपी में सक्रिय होने की अटकलें तेज! अचानक पहुंचीं दतिया, मां पीताम्बरा के किये दर्शन-पूजन

एक महीने के अंदर तीसरी कार्रवाई
लोकायुक्त ने युवक की शिकायत पर प्रकरण को जांच में लिया. शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम कृषि कार्यालय पहुंची और रिश्वतखोर उपयंत्री को 35 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जबलपुर में 1 महीने के भीतर यह तीसरा मामला है, जब कोई रिश्वतखोर लोकायुक्त के चंगुल में फंसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details