जबलपुर। अपहरण के बाद मासूमों की हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है, प्रदेश की जनता आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रही है. जबलपुर में भी मासूमों के हत्यारों को सजा देने की मांग की गई, साथ ही इस मामले में बच्चों की जान बचाने में नाकाम रही पुलिस का भी विरोध किया गया. मालवीय चौक पर आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मासूमों के हत्यारों को फांसी देने की उठी मांग, पुलिस के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी - kidnapping
जबलपुर में आम लोगों ने सतना में अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि और सरकार और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की, अपहरण करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग भी की.
सतना में कारोबारी के बच्चों के अपहरण के बाद हत्या के मामले ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. जबलपुर में मालवीय चौक पर इन बच्चों की तस्वीर लगाकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये. इस दौरान पुलिस के विरोध में भी नारेबाजी की गई.
लोगों का गुस्सा चरम पर था लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही है, जिस गंभीरता से इस मुद्दे को निपटाना चाहिए था वह काम पुलिस ने नहीं किया, इसलिए बच्चों की जान चली गई. लोगों ने प्रदेश सरकार और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की, आक्रोशित जनता का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिये, क्योंकि यह एक जघन्य अपराध है और यदि आरोपियों को कड़ी सजा नहीं दी गई तो समाज में ऐसी घटनायें होती रहेंगी.