मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love Horoscope: हफ्ते की शुरुआत में इन जातकों को मिल सकता है सरप्राइज, जानें कैसी है आपकी लव लाइफ - लव राशिफल 23 मई

आज 23 मई 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

daily love horoscope in hindi
आज का लव राशिफल

By

Published : May 22, 2022, 7:35 PM IST

Updated : May 23, 2022, 3:10 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 23 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:अविवाहितों का रिश्ता पक्का होने के योग रहेंगे. जीवनसाथी के साथ चल रहा मतभेद दूर होने से मन को शांति मिलेगी. लव-बर्ड्स के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा. दूर रहने वाले रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेंगे. किसी यात्रा की संभावना है.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:लव-लाइफ में सफलता मिल सकती है. कोई नया रिश्ता भी शुरू हो सकता है.आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. गृहस्थजीवन में मधुरता रहेगी. प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा है. हो सकता है आज आप किसी को मन की बात कह दें. स्वास्थ्य सुख अच्छा रहेगा.

मिथुन राशि:आज आपको थोड़ी-सी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मनमुटाव या विवाद हो सकता है. इस कारण मन उदास होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय थोड़ा चिंतित करने वाला है. नकारात्मक विचारों से दूर रहना आपके हित में होगा.

ये भी पढ़ें:मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कर्क राशि:लव पार्टनर और रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. परिवार में झगड़े-फसाद न हों, इसके लिए आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. जीवनसाथी के साथ पुराने विवाद फिर उभर सकते हैं. तनाव के कारण अस्वस्थ महसूस करेंगे. अनैतिक विचारों से आपकी मानहानि हो सकती है.

सिंह राशि:लव-लाइफ में आज समय धैर्य रखना होगा.पति-पत्नी के बीच मामूली कारणों से विवाद उत्पन्न होने से मनमुटाव होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सांसारिक विषयों के बारे में उदासीन रहेंगे. सार्वजनिक जीवन में अपयश या स्वाभिमान भंग होने का योग है. भागीदारों के साथ मतभेद होगा. नए दोस्तों के साथ मुलाकात विशेष आनंददायक नहीं रहेगी.

कन्या राशि: आज लव-बर्ड्स के लिए परिस्थिति अनुकूल रहेगी. आपके घर और परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी. इस कारण मानसिक प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. आपके जीवन में कुछ सुखद प्रसंग आ सकते हैं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. अपने विरोधियों का साथ सामना कर सकेंगे. भाग्य आपके साथ है.

तुला राशि:आज आज लव-बर्ड्स का दिन सुखपूर्वक गुजरेगा. आपकी प्रगति होगी और लव पार्टनर और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. शारीरिक ताजगी का आभास होगा, लेकिन मन में आने वाले नकारात्मक विचार आपको प्रभावित करेंगे. जीवनसाथी के साथ किसी छोटी बात पर भी बहस हो सकती है.

शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय

वृश्चिक राशि:मानसिक और शारीरिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. सार्वजनिक जीवन में मानहानि होगी. आज लव-बर्ड्स संबंधों को लेकर कुछ इमोशनल रह सकते हैं. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से भी विवाद की आशंका रहेगी. मन में उठ रहे नेगेटिव विचारों के कारण कुछ परेशान रह सकते हैं.

धनु राशि:नए रिश्तों की शुरुआत के लिए समय शुभ है. मित्रों और सगे-संबंधियों के आगमन से घर में प्रसन्नता रहेगी. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे. लोग आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे.

Lord Sun Worship: रविवार को करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

मकर राशि: आपको वाणी और व्यवहार में संयम रखने की सलाह दी जाती है. परिजनों के साथ मनमुटाव ना हो, इसका ध्यान रखें. शेयर बाजार में पूंजी निवेश का आयोजन करेंगे. आर्थिक लाभ होगा. आंख में कोई तकलीफ होने की संभावना है. नकारात्मक वृत्ति दूर करने से लाभ होगा. प्रेम जीवन में आगे बढ़ने की जल्दबाजी ना करें.

कुंभ राशि: फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. आपको आध्यात्मिकता का आश्रय लेकर वैचारिक नकारात्मकता को दूर करने की सलाह दी जाती है. परिवार का वातावरण आनंद से भरा रहेगा. लव-लाइफ में जल्दबाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है.

मीन राशि:मन में उठ रहे नेगेटिव विचारों के कारण कुछ परेशान रह सकते हैं. आज लव-बर्ड्स किसी बात को लेकर बेचैनी अनुभव करेंगे. लव-लाइफ को लेकर बहुत ध्यान रखने की जरूरत रहेगी. लव पार्टनर और रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. जीवनसाथी के साथ पुराने विवाद फिर उभर सकते हैं.

Guru Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने,नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई,देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Last Updated : May 23, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details