जबलपुर: साइबर क्राइम से निपटने के लिए साइबर पुलिस की टीम जितनी तेजी से काम कर रही है तो वहीं साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी हमेशा पुलिस से एक कदम आगे निकल जाते हैं. हाल ही में साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों ने लोगों को ठगने, उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का एक नया पैटर्न निकाला है, आरोपियों ने अब वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अश्लीलता परोस कर ब्लैक मेलिंग करने का काम शुरू कर दिया है.
वीडियो कॉल में अश्लीलता परोस कर महिलाएं कर रहीं ब्लैकमेल
ऑनलाइन ठगी, विवाह के नाम पर ठगी और मोबाइल से ठगी के किस्से आम होने के बाद अब साइबर से जुड़े अपराधियों ने ब्लैक मेलिंग करने के लिए एक नया तरीका तलाशा है. आरोपी वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर सामने वाले को ठगने का काम कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस ठगी के धंधे में महिलाएं शामिल हैं, जो कि वीडियो कॉल कर सामने वाले को अश्लीलता परोस रही हैं और फिर तत्काल ही मोबाइल से वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देती हैं. कई बार तो इस ब्लैक मेलिंग में यह भी हुआ है कि लोग बदनामी के डर से आरोपियों की डिमांड तक पूरी कर देते हैं.
मध्य प्रदेश में अधिकारी भी बन चुके हैं निशाना
स्टेट साइबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला बताते हैं कि हाल ही में मध्य प्रदेश के एक प्रशासनिक अधिकारी भी इस तरह के वीडियो कॉल में ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए थे. एसपी अंकित शुक्ला के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी अपने घर पर थे, तभी उन्हें एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है और जैसे ही वह वीडियो कॉल रिसीव करते हैं तो सामने एक लड़की अश्लील हालत में बैठी हुई रहती है, फरियादी जब तक इस वीडियो कॉल को बंद करते हुए कुछ समझ पाते तब तक लड़की ने वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर उसे सेव कर लिया और फिर बाद में उस वीडियो को फरियादी के पास भेजकर वायरल करने की धमकी देने लगी. चूंकि फरियादी एक प्रशासनिक अधिकारी था तो वह चिंता में आकर मदद के लिए साइबर पुलिस के पास पहुंचाया.