मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur: कोरोना काल में सफेद हाथी बनकर रह गया कोविड सेंटर, उद्घाटन के बाद से लटका ताला - corona case in jabalpur

जबलपुर के पनागर में कोविड सेंटर आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए खोला गया, मगर इसका कोई लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा है. लोगों का कहना है कि कलेक्टर और विधायक ने सेंटर का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन अब यह शो-पीस बनकर रह गया है. (covid center in jabalpur)

jabalpur covid center
पनागर कोविड उपचार केंद्र

By

Published : Jan 23, 2022, 6:44 PM IST

जबलपुर।मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona case in jabalpur) को देखते हुए शासन-प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं. जिलों में कोविड उपचार केंद्र खोले गए हैं. इन केंद्रों में वह सभी सुविधाएं रखी गई हैं, जिनसे जनता को राहत हो. आम जनता के कोरोना टेस्ट और आसानी से रिपोर्ट मिलने को लेकर भी जिला स्तर पर प्रयास किए गए हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर आनन-फानन में जबलपुर के पनागर सहित कई स्थानों पर कोविड उपचार केंद्र खोला गया. जिसका उद्घाटन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पनागर विधानसभा विधायक सुशील इंदु तिवारी ने किया है.

जबलपुर के पनागर में खुले कोविड सेंटर से लोगों को राहत नहीं

सफेद हाथी बना पनागर कोविड सेंटर
पनागर में कोविड सेंटर (covid center in jabalpur) का शुभारंभ हुआ पर यह सेंटर सफेद हाथी बनकर रह गया है. 19 जनवरी को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और विधायक इंदू तिवारी ने उद्घाटन तो किया पर उस दिन के बाद से यह नहीं खुला और न ही आज तक यहां किसी का उपचार हुआ. कोविड सेंटर में जिस बीएमओ की ड्यूटी लगाई गई थी. वह कोरोना पॉजिटिव हो गए. लिहाजा उनके पॉजिटिव होने के बाद से ही यह उपचार केंद्र बंद हो गया. आज भी पनागर स्थित कोविड उपचार केंद्र में ताला लटका है.

जानलेवा तीसरी लहर, आंकड़े दे रहे गवाहीः 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान, मरनेवालों में 5 दिन की बच्ची भी शामिल

आम जनता की जान से खिलवाड़
बंद पड़े सेंटर पर स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टर के न होने के चलते यह कोविड सेंटर बंद हो गया है. आम जनता की जान से यहां पर खिलवाड़ किया जा रहा है. जबलपुर में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. जिला प्रशासन ने पनागर में कोविड सेंटर को खोलने की महज खानापूर्ति की और बाद में इसे भूल गए. स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि अगर लोगों को कोरोना से बचाना है तो इस केंद्र पर डॉक्टरों की तैनाती की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details